प्रयागराज ब्यूरो ।शहर के तमाम एरिया में दूषित पेयजल सप्लाई से लोगों की सेहत खराब हो रही है। चौक, नखास कोहना, करेली, राजापुर, भावापुर, बालसन चौराहा आदि से मरीज लगातार अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। इनका कहना है कि नल में आने वाले मटमैले पानी से उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है। लोगों में जागरुकता की कमी होने के कारण वह डायरिया का शिकार हो रहे हैं।
दर्जनों मरीज दे रहे हें दस्तक
गर्मी के सीजन में डायरिया की शिकायत होना आम बात है। रोजाना दर्जनों मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। यह सभी उल्टी दस्त, पेट दर्द, कमजोरी और चक्कर आने की शिकायत दर्ज करा रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि मरीजों को दवाएं दी जा रही है। उनको साफ पानी पीने की हिदायत दी गई है। क्योंकि मौसमी बीमारियों के फैलने के पीछे सबसे बड़ा कारण दूषित पेयजल ही होता है। शुक्रवार और शनिवार को बेली और काल्विन अस्पताल में उल्टी दस्त के दो दर्जन से अधिक मरीज पहुंचे थे।

कैसे फैलता है संक्रमण
डॉक्टर्स का कहना है कि गर्मी के सीजन में इंफेक्शन फैलने की संभावना अधिक होती है। गंदा पानी पीने से पेट में बैक्टीरिया और कीटाणु संक्रमण को बढ़ाने का काम करते हैं। ऐसे में मरीज को अपच की बीमारी होती है ओैर बार बार उल्टी दस्त लगने लगते हैं। इससे मरीज कमजोर हो जाता है और उसे बुखार और चक्कर भी आने लगता है। डॉक्टर्स की माने तो इस सीजन में डायरिया एक आम समस्या है। इसके लिए जागरुकता जरूरी है।
इस वजह से भी हो रही समस्या
उधर, जलकल विभाग का कहना है कि हमारी ओर से टीमों को लगाया गया है जो दूषित पेयजल की सप्लाई की जानकारी हमारे पास पहुंचा रहे हैं। महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कई जगह खोदाई का काम चल रहा है। सड़क चौड़ीकरण, चैंबर, सीवर सहित केबल भी डाली जा रही है। ऐसे में हमारे पाइप बड़ी संख्या में लीक हो रहे हैं। लीकेज पाइप से घरों में गंदा पानी आने की शिकायत होने लगती है। लोगों को हमे इसकी जल्द से जल्द सूचना देनी चाहिए।
इस तरह से होगा बचाव
- नल से आने वाले पानी का सीधे सेवन करने से बचें।
- उसको उबालकर ठंडा करके फिर सूती से कपड़े से छानकर पिएं।
- एक बाल्टी पानी में एक क्लोरीन की गोली मिलाकर पानी पीना बेहतर होगा।
- घर के भीतर और बर्तनों में साफ सफाई रखना भी जरूरी।
- बार बार दस्त और उल्टी होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।


घरों में गंदा पानी आने की समस्या आम है। हमारे एरिया में कुछ दिन पहले शिकायत हुई थी लेकिन कम्प्लेन करने के बाद पाइप लाइन की मरम्मत कर दी गई।
हेमंत शुक्ला

हमारे एरिया में केबल बिछाने का काम चल रहा था। इस बीच पाइप लाइन डैमेज हो गई। मजदूर बिना सूचना दिए चले गए। इससे सभी को समस्या का सामना करना पड़ा। बाद में जलकल को सूचना देकर मरम्मत कराई गई।
आलोक कुमार

गर्मी के सीजन जितनी भी पेट संबंधी संक्रमण की बीमारियां होती हंै उनमें डायरिया भी शामिल है। इसलिए बेहद सतर्क रहना जरूरी है। पानी को उबालकर छानकर ही प्रयोग करें।
डॉ। सूर्यभान कुशवाहा

लोगों से अपील है कि ऐसी शिकायत होने पर हमें तत्काल सूचित करें। जिससे जल्द से जल्द समस्या को दूर किया जा सके। शहर में चल रही खोदाई की वजह से भी पाइप लाइन डैमेज हो रही हैं।
शिवम, एई, जलकल विभाग