प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मलाक हरहर से म्योराबाद चौराहा नाला तक गंगा नदी में बनाया जा रहा सिक्स लेन ब्रिज यहां स्टैनली रोड पर कनेक्ट होगा। ऐसी स्थिति में इस रोड पर जहां ब्रिज कनेक्ट होगा उस जगह की सड़क भी चौड़ी की जाएगी। प्लान के मुताबिक स्टैनली रोड पर जहां ब्रिज जुड़ेगा उस स्थान पर करीब 400 मीटर रोड पर चौड़ी करके सिक्स लेन कर दिया जाएगा। मतलब यह कि म्योराबाद नाला के पास यह काम किया जाएगा। क्योंकि यही वह जगह है जहां पर स्टैनली रोड से ब्रिज कनेक्ट होगा। ऐसी स्थिति में यहां स्थित पम्पिंग स्टेशन से लेकर कई प्राइवेट बिल्डिंग का भी आना तय माना जा रहा है। ऐसी स्थिति में यहां तेलियरगंज साइड से आने वाले यात्रियों को जाम जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।

जल्द शुरू होगा शिफ्टिंग का कार्य
ब्रिज कनेक्टिविटी वाले प्लेस पर स्टैनली रोड को चौड़ी किए जाने का प्लान तैयार हो चुका है। प्लान पर गौर किया जाय तो इस रोड को सिक्स लेन बनाने के लिए चौड़ीकरण की जद में आने वाले 50 क्यूसिक क्षमता वाले मम्फोर्डगंज का पंङ्क्षपग स्टेशन दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। सब कुछ प्लान के अनुरूप चला तो यह काम दस-बारह दिनों में शुरू हो जाएगा। इस शिफ्टिंग के कार्य पर करीब छह करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। यह काम कोई और नहीं, ब्रिज बनाने वाली कार्यदायी संस्था एसपी ङ्क्षसगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। जल निगम के अफसर इस कार्य में सहयोग और मानीटरिंग का काम करेंगे। शिफ्टिंग के दौरान नया पम्पिंग स्टेशन बनाने का डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है।

म्योराबाद के पास होगा चौड़ीकरण
प्रोजेक्ट निदेशक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय मो। नसरतुल्लाह खान के मुताबिक पम्पिंग स्टेशन शिफ्टिंग के बाद ही रोड चौड़ीकरण के कार्य किए जाएंगे। बताते चलें कि म्योराबाद चौराहा से मलाक हरहर तक गंगा नदी में 9. 800 किलोमीटर तक सिक्स लेन ब्रिज का निर्माण चल रहा है। यह ब्रिज सिटी के अंदर म्योराबाद के पास स्टैलनी रोड से कनेक्ट किया जाएगा। जहां पर यह ब्रिज रोड से कनेक्ट होगा उसके आसपास करीब चार सौ मीटर एरिया में स्टैनली रोड का चौड़ीकरण होगा। ताकि ब्रिज से आने जाने वाले वाहनों को कोई दिक्कत नहीं हो।

तब तो यहां पर लगने लगेगा जाम
स्टैनली रोड से सिक्स लेन ब्रिज के कनेक्ट होने व उसके अपास पास रोड चौड़ी करने से एक समस्या बढ़ जाएगी। लोगों का मानना है कि यदि कोई व्यवस्था नहीं की गई तो सिविल लाइंस से फाफामऊ जाने व आने वाले यात्रियों को स्टैनली रोड पर उस जगह जाम का सामना करना पड़ेगा जहां पर ब्रिज कनेक्ट होगा। क्योंकि ब्रिज से आने जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक होगी। ऐसी स्थिति में यहां पर कोई ऐसी व्यवस्था करनी होगी जिससे कि इन संभावित समस्याओं का सामना दोनों तरफ के यात्रियों को नहीं करना पड़े।

स्टैनली रोड चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे मम्फोर्डगंज पंङ्क्षपग स्टेशन के शिफ्टिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसे दूसरे स्थान पर नए सिरे से स्थापित किया जाएगा। पांच मोटर वाला यह पंम्पिंग स्टेशन काफी अहम है। शिफ्टिंग का प्लान तैयार किया जा चुका है.े
कुमार गौरव, महाप्रबंधक जलकल