प्रयागराज (ब्‍यूरो)। महाकुंभ 2025 से पहुंचे शहर की दस बीस नहीं पूरी 32 सड़कों का कायाकल्प हो जाएगा। इन सड़कों के सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण एं सुदृढ़ीकरण पर लगने वाले पैसे की स्वीकृति पिछले दिनों नगर निगम सदन की हुई बैठक में मिल चुकी है। मौजूद पार्षदों की मानें तक इन सड़कों पर कुल करीब 8592.52 लाख रुपये खर्च होंगे।

श्रद्धालुओं गुड फील कराएंगी सड़कें
करीब 465 लाख रुपये में बालसन चौराहा पेट्रोल पम्प के पास से कर्नलगंज इंटर कॉलेज, कुंदनगेस्ट हाउस अल्लापुर पुलिस चौकी लेबर चौराहा बजरंग चौराहा मटियारा रोड होते हुए अलोपी देवी मंदिर के सामने दर्शन चौराहा तक रोड सुधार का कार्य होगा। इसी तरह 575 लाख लागत से नगर निगम जोन चार अल्लापुर पुलिस चौकी से बक्शीबांध पम्पिंग स्टेशन बाघम्बरी गद्दी होते हुए ओल्ड जीटी रोड तक भी रोड का सुधार कार्य कराया जाएगा। सलोरी में ईश्वर शरण पुलिस चौकी पीएनबी तिराहे से पानी टंकी, बहादुर की चाय की दुकान होते हुए भुलई का पुरवा मकान हरिशचंद्र शुक्ल के मकान तक व गीतांजलि हार्डवेयर से मनोज टेंट हाउस होते हुए काली माई मंदिर से स्वराज नगर बड़ा पार्क, अप्ट्रान चौराहे तक रोड चौड़ीकरण व सुद्ढीकरण, पटरी नाली का काम 695 लाख में कम्प्लीट होगा। इतना ही नहीं 190.65 लाख से मीरापुर में ककरहा घाट रोड एवं बरगद घाट रोड का सुधार एवं 158.31 लाख से जहांगीराबाद नैनी में पुराने टोल प्लाजा के नीचे से वर्कशॉप को जाने वाली सड़क के चौड़ी कारण का कार्य भी पूरा होगा। नगर निगम जोन तीन रसूलाबाद घाट रोड से ज्वाला देवी स्कूल रोड मेहंदौरी गांव होते हुए संगम वाटिका पार्क तक रोड एवं नाली का सुधार कार्य 188.60 लाख की लागत से कराया जाएगा। हेमा कुटीर रोड का कीडगंज में पुलिस बूथ शंकर लाल भार्गव रोड से जीटी रोड तक सड़क सुधार का भी प्लान है। इस कार्य पर करीब 40.67 लाख रुपये का खर्च आएगा। पिछले दिनों नगर निगम सदन की बैठक में हुई चर्चाओं पर गौर करें तो दारागंज में पुरानी जीटी रोड से बक्सी बांध तक फलवरिया रोड के सुधार पर 59.63 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। जबकि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के सुचारु आवागमन हेतु दारागंज में पुरानी जीटी रोड से बक्शी बांध तक पुलिस चोकी तक निराला रोड का सुधार कार्य 49.68 लाख में कराया जाएगा। इसी तरह दारागंज मोरी रोड का जीटी रोड से बेनी बांध रोड तक सड़क सुधार कार्य पर 28.47 लाख में कराए जाने की स्वीकृति सदन में दी है। इतना ही नहीं मो। बाई का बाग सेवा समिति रोड का ओल्ड जीटी रोड से लाउदर रोड तक दोनों तरफ सड़क सुधार कराया जाएगा। इस पर करीब 64.34 लाख रुपये खर्च होंगे। इतना ही नहीं मो। रामबाग से लेबर चौराहा से रामबाग स्टेशन होते हुए लाउदर रोड तक सड़क सुधार कार्य पर 110 लाख के जट की स्वीकृति दी गई है। नगर निगम जोन चार के वार्ड 65 टैगोर टाउन में चर्च लेन से कुंदन गेस्ट हाउस होते हुए संगम पेट्रोल पम्प तक की सुधार पर 508.08 लाख व जोन दो एरिया में रेलवे स्टेशन खुल्दाबाद चौराहा से करैलाबाग पावर हाउस तक नुरुल्ला रोड का चौकीड़करण सुदृढ़ीकरण एवं आरसीसी नाली का निर्माण कार्य भी होगा। इस पर करीब 1166.10 लाख रुपये के बजट की स्वीकृति सदन ने से मिली है।

इन सड़कें भी हो जाएंगी लकदक
जोन दो रेलवे स्टेशन से थाना शाहगंज तक डॉ। काटजू रोड सड़क सुधार के कार्य पर 135.19 लाख का काम सदन में स्वीकृत हुआ है।
जानसेनगंज चौराहा से रेलवे स्टेशन होते हुए डीएसए ग्राउंड चौराहा तक लीडर रोड सड़क सुधार कार्य भी स्वीकृत हुआ है, इस पर 229.08 लाख का बजट खर्च होगा।
चंद्रलोक चौराहा से बड़ा चौराहा होते हुए सुलेमान रोड तक लक्ष्मी नारायण रोड का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य 221.41 लाख में कराया जाएगा।
जानसेनगंज चौराहे से चमेली देवी धर्मशाला होते हुए साउथ मलाका सब्जीमंडी तक विवेकानन्द मार्ग का सुदृढीकरण, नाली एवं फुटपाथ सुधार पर 245.57 लाख रुपये खर्च होंगे।
जोन तीन के तेलियरगंज में अवतार टाकीज से मेहंदौरी कॉलोनी होते हुए रसूलाबाद रोड तक सड़क सुधार कार्य पर 91.85 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।
जोन चार एलगंज में लल्लाचुंगी प्रयाग स्टेशन से एलनगंज चौराहा होते हुए बक्शी बांध क्रासिंग होते हुए एलनगंज पुलिस चौकी बघाड़ा क्रासिंग तक 132.16 लाख की लागत रोड बनाई जाएगी।
जोन तीन में मजार चौराहे से आईईआरटी क्रासिंग होते हुए प्रयाग स्टेशन व लल्ला चुंगी तक सड़क सुधार का कार्य 262.22 लाख में कराया जाएगा।
फाफामऊ चौराहे से फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक रोड चौड़ीकरण व सुदृढीकरण के कार्य पर 34.96 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। वहीं मो। संजय नगर में 80 फीट रोड बुलेट एजेंसी से बक्शी बांध क्रासिंग तक आरसीसी नाला तथा सड़क सुधार कार्य पर 58.71 हजार धन स्वीकृत है।
बाघम्बरी रोड से आनन्द अखोड़े तक सड़क एवं साईड पटरी व नाली के कार्य पर 162.13 लाख व नैनी जोन पांच अशोक टाकीज से सस्ता मार्ट होते हुए मीरजापुर रोड तक सड़क सुधार कार्य 142.85 लाख से कराए जांएगे।
नैनी जोन पांच मंदिर चौराहा से जीतलाल चौरहा से अरेवा कम्पनी के पीछे काजीपुर रोड सुधार पर 100.83 लाख स्वीकृत
लोक सेवा आयोग परिसर में आंतरिक सड़कों के सुधार का कार्य 53.90 लाख व जोन तीन स्टेनली रोड से शंकरघाट तक मार्ग सुधार पर 129.21 लाख स्वीकृत व निविदा की प्रक्रिया चल रही है।
जोन सात फाफामऊ में लखनऊ रोड से राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय होते हुए निर्माणाधीन फ्लाई ओवर तक सड़क चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण कार्य पर 699 लाख बजट स्वीक है इसकी भी निविदा प्रक्रिया में हैं।
जोन छह के जीटी रोड से लेकर सुबेदारगंज रेवले स्टेशन तक सुधार कार्य पर 69.34 लाख व जोन तीन सिविल लाइंस में मुख्य न्यायाधीश आवास से जीपीओ होते हुए प्रयागसंगीत समिति तक लाल बहादुर शास्त्री मार्ग के सुधार पर 516.30 लाख रुपये स्वीकृत है।