प्रयागराज ब्यूरो । टेंडर के टशन में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक के पास सोमवार की रात फोन आया। फोन के बाद युवक घर से निकला। वह कहकर गया कि कुछ देर में वापस आ जाएगा। मगर सुबह तक नहीं लौटा। सुबह उसकी बॉडी गांव के पास मिली। युवक के सिर में गोली मारी गई थी। पास में ही तमंचा पड़ा था। घरवाले पहुंचे तो हंगामा मच गया। पत्नी ने आरोप लगाया कि छह दिन पहले युवक को झूंसी अंदावा के युवक ने टेंडर नहीं छोडऩे पर जान से मारने की धमकी दी थी। पत्नी ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
मोतिहा गांव का रहने वाला रंजीत कुशवाहा अपने घर पर ही मोबाइल की दुकान चलाता था। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। रंजीत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत काम भी करता था। कुछ दिनों पहले उसे सोलर पैनल का टेंडर मिला था। इस टेंडर को लेकर उसकी झूंसी अंदावा के एक युवक से टशन हो गई। आरोप है कि छह दिन पहले युवक ने रंजीत को फोन करके टेंडर छोडऩे के लिए कहा। टेंडर नहीं छोडऩे पर थूक कर चटवाने और जान से मार देने की धमकी दी। यह बात रंजीत ने अपनी पत्नी राधिका को बताई थी।
फोन आने पर रात में निकला घर से
रंजीत रात में करीब 11 बजे घर पहुंचा। इसके पहले वह गांव के पास ही अपने दोस्तों के साथ पार्टी में था। रात में रंजीत सोने की तैयारी कर रहा था। तभी उसके पास फोन आया। इसके बाद कपड़ा पहन कर रंजीत घर से निकला। उसने पत्नी को बताया कि वह कुछ देर में वापस आ जाएगा।

सुबह मिली गांव के पास बॉडी
रंजीत का मोबाइल करीब एक बजे बंद हो गया। इस बीच राधिका की नींद टूटी तो उसने रंजीत को फोन किया मगर उसका मोबाइल बंद था। अक्सर काम के सिलसिले में रंजीत रात को देर से आता था। ऐसे में राधिका फिर सो गई। अल सुबह उसकी नींद खुली मगर रंजीत नहीं आया था। वह परेशान थी। तभी गांव वालों ने बताया कि रंजीत का मर्डर हो गया है। राधिका और घर वाले भाग कर मौके पर पहुंचे। वहां पर रंजीत की बॉडी पड़ी थी। पास में तमंचा और बाइक थी। थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आई कार
रंजीत के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। रात में वह निकला तो उसके पीछे एक कार लग गई। करीब दो सौ मीटर दूर लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे में वह एक घंटे बाद नजर आया। इस दौरान भी उसके पीछे एक कार थी। पुलिस दोनों सीसीटीवी फुटेज से कार का नंबर निकालने का प्रयास कर रही है।

सर्विलंाश पर लगाया नंबर
पुलिस ने आखिरी बार आई कॉल के कॉलर को ट्रेस करने के लिए उसका मोबाइल नंबर सर्विलंाश पर लगाया है। मगर मोबाइल नंबर बंद चल रहा है। रंजीत की पत्नी राधिका ने धमकी के बारे में बताया है मगर धमकी देने वाले का नाम वह नहीं बता पाई है। अब पुलिस कार और मोबाइल नंबर के सहारे आरोपित तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

युवक को रात में फोन करके बुलाया गया, इसके बाद उसका मर्डर कर दिया गया। आखिरी बार आई कॉल के नंबर और कार के नंबर से आरोपितों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। धमकी देने वाला का नाम रंजीत की पत्नी नहीं बता पाई है।
पंकज त्रिपाठी, थाना प्रभारी उतरांव