- प्रयाग संगीत समिति में 83वें दीक्षांत समारोह में जुटे संगीत साधक

- मेधावी संगीत के साधकों को मिली डिग्री और मेडल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयाग संगीत समिति में गुरुवार को 83वें कन्वोकेशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट यशवन्त वर्मा और समिति के सचिव अरूण कुमार, उपाध्यक्ष अजयकुमार, कोषाध्यक्ष कुशलकान्त, रजिस्ट्रार (परीक्षा) प्रदीप कुमार, निर्देशक देवेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इसके बाद समिति के कलाकारों ने प्रार्थना, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति गुरु महेश्वर दयाल निर्देशन में सोनाली हलदर, मुक्ति शर्मा, जाहन्वी मिश्रा, अनिल कुमार, आनंद किशोर द्वारा की गई। इस दौरान पखावज पर अतुल चौरसिया, तबला पर प्रभाकर दयाल, सितार पर राजेश कुमार और बांसुरी पर राजनाथ ने संगत दी। इसके बाद सचिव अरूण कुमार ने चीफ गेस्ट का स्वागत करते हुए उन्हें शाल व बुके दिया। इसके बाद रजिस्टार प्रदीप कुमार ने सेशन 2017-2018 की परीक्षा से संबंधित आख्या प्रस्तुत की।

चीफ गेस्ट ने बांटे मेडल व डिग्री

कार्यक्रम के दौरान चीफ गेस्ट ने प्रभाकर व प्रवीण के टापर्स को डिग्री व मेडल बांटे। इसमें प्रवीण में गायन वादन एंव नृत्य के अ‌र्न्तगत गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल पाने वालों में जलज श्रीवास्तव को गायन में, तबला में गरिमा, कथक में अनामिका घोष, भरतनाट्यम में प्रिया चक्रवती को गोल्ड मेडल दिया गया। वहीं सिल्वर मेडल पाने वालों में गायन में पायल सरकार, वेद प्रकाश मिश्रा, तबला में श्वेता शुक्ला, निष्ठा मिश्रा, कथक में हरिभूषण झा, गीतान्जलि वागेश्वर, हिमानी रावत, भरतनाट्यम में रिया चक्रवती, श्रेण्ठा त्रिवेदी को मेडल मिले। वहीं प्रभाकर के गायन वादन नृत्य में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल पाने वालों में सुधान्शु मिश्रा,नारायण कहे, शुभांगशु मोहनदेव, पृथा भौमिक, दीप्ती कुकरेली, प्रिया चक्रवती, प्रियंकिता वोम, सुमन भाल को गोल्ड मेडल मिला। सिल्वर मैडल पाने वालों में सत्यपर्णा बोस,मोनिका ठाकुर, आरूषी ब्रम्हभट्ट, बी अंनतरचम, अदित्य मिश्रा, मिलन कुमार विश्वकर्मकार, आरूष मिश्रा, प्रीती शर्मा, कर्मकार म्बालिका भट्टाचार्य,निहारिका राय, सौमिता साहा,बरनाली वर्मन,रिद्वि देवनाथ, वसुन्धरा शुक्ला, अíचता सरपीत, अमृता चर्टजी, स्मृति कोना मंडल,अदिति भाण्डलिक, आरूषी पालीवात, जुडिच जोसेफ, प्रभिति जिरोहिया, अभिषेक दास, श्रीपर्णा सरकार शामिल रहे। इस मौके पर संचालन डॉ। मधुशुक्ला व सुनील गुप्ता ने किया। आखिर में सचिव अरूण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।