प्रयागराज (ब्‍यूरो)। माफिया अशरफ के सालों को एक और झटका लगा है। वक्फ बोर्ड ने माफिया अशरफ के करीबी मुतवल्ली को बर्खास्त कर दिया है। माफिया अशरफ के सालों ने मुतवल्ली के साथ मिलकर करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर लिया और करोड़ों की जमीन बेंच डाली। जिस पर केयर टेकर की शिकायत को लेकर चली जांच के बाद वक्फ बोर्ड ने मुतवल्ली को दोषी पाया। इसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया। अब नए मुतवल्ली की तैनाती की गई है। जिससे एक बार फिर वक्फ बोर्ड की जमीनों का मसला चर्चा का विषय बन गया है। नए मुतवल्ली के आने के बाद वक्फ की जमीनों की जांच का मामला तेज होने की उम्मीद है। इसके बाद माफिया अशरफ के सालों पर शिकंजा कसना तय माना जा रहा है।

2012 में शुरू किया था कब्जा
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर में वक्फ बोर्ड की सैकड़ों बीघा जमीन है। 2012 के बाद माफिया अशरफ के सालों जैद मास्टर, सद्दाम, कैफी की निगाह वक्फ बोर्ड की जमीनों पर लग गई। चूंकि उस समय माफिया अशरफ का बोलबाला था। ऐसे में वक्फ का मुतवल्ली मो.अशियम माफिया अशरफ का करीबी हो गया। इसके बाद कई बीघे जमीन बेंच डाली गई। और कई बीघा जमीन पर माफिया अशरफ के सालों ने कब्जा कर लिया।

माफिया ने बनाया बंगला
माफिया अशरफ ने अपनी बीवी जैनब फातिमा के लिए वक्फ की जमीन पर एक खूबसूरत बंगला बनाया। इसकी कीमत करोड़ों में है। वक्फ की जमीनों पर अशरफ के सालों ने भी अपनी बिल्डिंगें बनवा लीं। मार्केट भी बनवा ली। यही नहीं वक्फ बोर्ड की पुरानी दुकानों का किराया भी अशरफ की साले वसूलने लगे। खैर, अशरफ ने अपनी बीवी के लिए कितना खूबसूरत बंगला बनवाया है, इसका पता तब चला जब पुलिस इस बंगले को सील करने पहुंची।

मुतवल्ली पर गिर चुकी गाज
जमीनों पर कब्जा करने और बेचने की शिकायत यहां के केयर टेकर माबूद अहमद ने डीएम, मंडलायुक्त और वक्फ बोर्ड से की थी। कई महीने तक चली जांच के बाद वक्फ बोर्ड ने मुतवल्ली मो.अशियम को बर्खास्त कर दिया है। जमीन कब्जाने और बेचने के आरोप में मुतवल्ली मो.अशियम, उसकी बीवी जीनत, अशरफ के सालों पर केस दर्ज किया गया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

वक्फ ने बनाया नया मुतवल्ली
सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मुतवल्ली मो.अशियम को बर्खास्त करने के बाद नया मुतवल्ली बनाया है। अम्मद हसन अब वक्फ बोर्ड की इन जमीनों की देखरेख करेंगे। उमर पुर नीवा निवासी अम्माद हसन को जांच कर तीन महीने में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

वक्फ बोर्ड की जमीनों को लेकर कई आरोप हैं। अभी मुझे जिम्मेदारी मिली है। तीन महीने में जांच करके रिपोर्ट वक्फ बोर्ड को देनी है। वक्फ की जमीनों को अपराधियों से छुड़ाया जाएगा।
अम्माद अहमद मुतवल्ली वक्फबोर्ड

सल्लाहपुर में वक्फ की करोड़ों की जमीन कब्जा करने और बेचने के मामले में माफिया अशरफ के करीबी मुतवल्ली मो.अशियम पर गाज गिर ही गई। कई शिकायतों और कई महीनों तक चली जांच के बाद वक्फ बोर्ड ने मुतवल्ली मो.अशियम को बर्खास्त कर दिया। अब वक्फ की जमीनों की देखरेख के लिए नए मुतवल्ली को तैनात किया गया है।
अम्माद हसन उमर पुर नीवा