89

कुल मतदाता

83

ने डाले वोट

03

वोट अवैध

दो मंत्री भी पहुंचे नगर निगम कार्यकारिणी के चुनाव में वोट डालने, दिन भर रही गहमा-गहमी

नगर निगम कार्यकारिणी के छह में से चार पदों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने कब्जा जमा लिया है। एक-एक सीट समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के खाते में गयी है। कार्यकारिणी चुनाव में वोटिंग की नौबत एक एक्स्ट्रा प्रत्याशी के आ जाने के चलते आयी थी। इसके चलते नगर निगम में सुबह से ही गहमा-गहमी की स्थिति रही। वोट डालने के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता भी पहुंचे थे। सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देर शाम रिजल्ट घोषित किये जाने पर भाजपाई खुशी से उछल पड़े। मेयर अभिलाषा गुप्ता भी जीत के जश्न का हिस्सा बनीं।

सात ने किया था नामांकन

कार्यकारिणी चुनाव के लिए भाजपा से चार, सपा से दो और कांग्रेस से एक प्रत्याशी समेत कुल सात ने नामांकन किया था। इसके चलते चुनाव दिलचस्प हो गया था। सदन में महत्वपूर्ण रोल प्ले करने वाली तीनो पार्टियों ने संगठन के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा रखी थी। मेयर अभिलाषा गुप्ता की देखरेख में मतदान दिन में शुरू हुआ। खास बात यह रही कि सिर्फ छह वोटर ऐसे रहे जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी जीते सदस्यों को मेयर अभिलाषा गुप्ता ने मुंह मीठा कराया व माला पहनाकर जीत की बधाई दी। इस मौके पर पार्षद किरन जायसवाल, दीपक कुशवाहा, रतन कुमार दीक्षित, मिथलेश सिंह, अनिल कुशवाहा, शिव कुमार, सरस्वती कुशवाहा, ओपी द्विवेदी, आकाश सोनकर बबलु, नीलम यादव, राजेश कुमार निषाद, नीलम यादव, रोचक दरबारी, सुनीता श्रीवास्तव, विजय मेहरोत्रा, कमलेश तिवारी, अनूप मिश्रा, आनंद सोनकर, अनिल कुशवाहा, सबीना यास्मीन सिद्दीकी, राजेश कुशवाहा, अमरजीत सिंह, देवेश सिंह आदि उपस्थित रहे ।

किसे कितने मत मिल

दिलीप जायसवाल दीपू (13 वोट)

रोहित मालवीय (12 वोट )

अखिलेश सिंह (14 वोट)

रिंकी यादव (14 वोट)

अमरजीत यादव (9 वोट)

सुशील कुमार (10 वोट)