गिरफ्तार आरोपियों से कोर्ट के आदेश पर पूछे गए 29 सवाल

लखनऊ में पूरी हुई नार्को टेस्ट की प्रक्रिया, जेल पहुंचे आरोपी, कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

ALLAHABAD: नवाबगंज थाना क्षेत्र के जुड़ापुर गांव में दो युवतियों से गैंगेरप के बाद चार लोगों की हत्या के मामले में सच से पर्दा उठाने के लिए कोर्ट के आदेश पर सभी पांचों आरोपियों का लखनऊ में विधि विज्ञान प्रयोगशाला में नार्को टेस्ट कराया गया। नार्को टेस्ट के बाद शनिवार को सभी आरोपियों को नैनी स्थित सेंट्रल जेल में लाया गया। अब पुलिस के साथ ही पीडि़त परिवार को भी रिपोर्ट का इंतजार है। ताकि, पता चले कि जेल जा चुके लोग ही असली गुनाहगार हैं या फिर इस सनसनखेज वारदात को अंजाम देने वाले कोई और थे।

सीएम के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस

नार्को टेस्ट रिपोर्ट के साथ ही फोरेंसिक रिपोर्ट भी हत्याकांड के सच से पर्दा उठाने और हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस की मदद करेगी। अभी तक पुलिस यह पता नहीं लगा सकी है कि घटना में कितने लोग शामिल थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने भी फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया था। कॉपी सीन क्रिएट कर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास किया था। खून के धब्बों पर केमिकल डालने के बाद जो सैंपल लिए गए थे। उसकी भी रिपोर्ट आनी बाकी है। इंस्पेक्टर नवाबगंज का कहना है कि सभी आरोपियों को वापस नैनी जेल ले आया गया। रिपोर्ट कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में पेश होनी है।