विजेता टीम को मिलेंगे 50,000 और उपविजेता को 30,000 रुपए नकद पुरस्कार

शगुन पैलेस के तत्वावधान में स्वर्गीय हाजी मुस्तफा खान राज्य स्तरीय फाइव ए साइड ओपेन हाकी प्रतियोगिता तीन से आठ अप्रैल तक मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज मैदान पर आयोजित की जायेगी।

शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रतियोगिता के महासचिव शाहिद कमाल खान ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 22 टीमें भाग लेंगी। इनमें स्पो‌र्ट्स हास्टल लखनऊ, गुरु गोविन्द सिंह स्पो‌र्ट्स कालेज लखनऊ, एएमसी लखनऊ, बाबू सोसाइटी लखनऊ, सैफई हास्टल इटावा, डीएचए मुरादाबाद, डीएसओ मुरादाबाद, डीएचए गोंडा, बहराइच, बादशाहपुर, वाराणसी, बरेली, पीलीभीत, मऊ, प्रतापगढ़, एनसीआर इलाहाबाद, एजीयूपीए, डीएचए इलाहाबाद, पोस्टल इलाहाबाद, नेशनल हाकी क्लब इलाहाबाद और एसए सेल्स इलाहाबाद शामिल हैं।

उद्घाटन मैच एजीयूपी और इटावा डीएचए के बीच तीन अप्रैल को शाम सात बजे से खेला जायेगा। सभी मैच आईएचए के नियमों के तहत कृत्रिम प्रकाश में खेले जायेंगे। पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी शाहिद कमाल ने बताया कि राष्ट्रीय खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य आयोजित इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 50 हजार और उपविजेता को 30 हजार रुपए नकद के साथ ट्राफी दी जाएगी। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को बाइक दी जायेगी। उद्घाटन समारोह में इलाहाबाद के पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय यादव मुख्य अतिथि एवं भूतपूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद टंकी विशिष्ट अतिथि होंगे। आठ अप्रैल को होने वाले समापन समारोह में पूर्व ओलम्पियन एवं खेल निदेशालय के निदेशक आरपी सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे।