प्रयागराज ब्यूरो । यात्रियों को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे सुरक्षा का पूरा ख्याल रखता है। सुरक्षा व्यवस्था में रेल कर्मियों का अहम रोल होता है। ऐसे में प्रति माह रेलवे सुरक्षा में सहयोग करने वाले कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित करता है। अगस्त माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी नवल किशोर को घोषित किया गया है। जबकि सात अन्य कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार दिया गया है।
नवल ने डिब्बे को पलटने से बचाया
बीस अगस्त को नवल किशोर गाड़ी संख्या पीएमआरजी माल गाड़ी में प्रयागराज से जीएमसी खंड में कार्यरत थे। गाड़ी के बिदनपुर लूप लाइन से चलने पर ब्रेकिंग के दौरान सीटी की आवाज सुनाई दी। माल गाड़ी को कनवार लूप लाइन में रोकर जांच की गई। ब्रेकवान से 17 वें वैगन में साउथ साइड लोड बियरर गैप चिंहित किया गया। जबकि नार्थ साइड वैगन झुका हुआ था। टीएक्सआर ने वैगन को डैमेज घोषित किया। जिस पर वैगन को कनवार स्टेशन पर काट दिया गया। नवल की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जिस पर नवल किशोर को जीएम सतीश कुमार ने अगस्त माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के सम्मान से सम्मानित किया। वहीं, प्रयागराज मंडल के कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार यादव, प्वाइण्ट्स मैन बसंत लाल, झांसी मंडल के की मैन रमाकांत, प्रेमचंद मीना, आगरा मंडल के गेट मैन लालचंद मीना, ट्रैक मेंटेनर उदय राम मीना को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता एवं अन्य अफसर मौजूद रहे।

By: Inextlive | Updated Date: Wed, 13 Sep 2023 00:23:07 (IST)