ALLAHABAD: एनसीआर जीएम रतन लाल ने बुधवार को इलाहाबाद जंक्शन पर चल रहे कुंभ के कार्यो का निरीक्षण किया। मैप के माध्यम से विस्तार से जानकारी ली। प्लेटफार्म संख्या एक के निरीक्षण के बाद प्लेटफार्म नंबर दो, तीन, चार, छह और ग्यारह को जोड़ने वाले एफओबी को देखा। कुंभ के दौरान यात्रियों के मूवमेंट और रश कंट्रोल पर चर्चा की। कहा कि प्लेटफार्म पर जमावड़ा नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्काई वाक व प्लेटफार्म संख्या 11 का भी निरीक्षण किया गया।

यात्रियों को मिलेगी कितनी सुविधा

आश्रयों में अनारक्षित काउंटर, पूछताछ काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड, उदघोषणा प्रणाली, खान पान स्टाल तथा शौचालय की व्यवस्था के बारे में जीएम ने जानकारी ली। डीआरएम ने बताया कि सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं तथा मेला अवधि मे अतिरिक्त वाणिज्य स्टाफ, जीआरपी, आरपीएफ के जवान लगाए जाएंगे। मेला स्पेशल ट्रेनें भी कुंभ में चलाई जाएंगी। इस मौके पर डीआरएम अमिताभ, रवि वल्लूरी, एमएन ओझा, ओपी सिंह, नसीमुद्दीन, पीएस राय आदि उपस्थित रहे।