- जीएम एनसीआर ने वीडियों कांफ्रेंसिंग में अधिकारियों को दिये निर्देश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

जीएम एनसीआर राजीव चौधरी ने मंगलवार को एनसीआर हेड क्वार्टर में सेफ्टी व पंक्चुअलिटी को लेकर इलाहाबाद, आगरा और झांसी मंडल के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस किया। जीएम ने कहा कि एनसीआर में नई लाइन बिछाने, दोहरीकरण, डीएफसी का निर्माण, विद्युतीकरण, ऑटोमेटिक सिग्नलिंग, यार्ड रिमॉडलिंग आदि का कार्य चल रहा है। इन कामों का रनिंग ट्रेन और रनिंग ट्रैक की सेफ्टी पर कोई असर न पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

ताकि ट्रैक मैन को दूर से देख सकें लोको पायलट

रनिंग ट्रैक के पास किसी भी कार्य की अनुमति न दी जाए। कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एनसीआर ने कई पहल किए हैं। पटरियों, यार्ड, ट्रेनों और अन्य कार्य स्थानों पर काम कर रहे कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण लगाए जा रहे हैं। एनसीआर अब अपने ट्रैकमैन और यार्ड आदि में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को माइनर्स लैंप युक्त सेफ्टी हेलमेट दे रहा है, जो रिचार्जेबल एलईडी टॉर्च लाइट फिटेड है। हेलमेट रात के दौरान उचित दृश्यता में मदद करेगा। हैंड्स फ्री होने से ट्रैकमैन को कुशल तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में सहायक होगा। इससे ट्रेन चालक को ट्रैकमैन को दूर से देखने में भी मदद मिलेगी, ताकि ट्रेन के पास आने पर ट्रैकमैन को चेतावनी देने के लिए लोको की सीटी बजाई जा सके। जीएम ने कहा कि कोहरे का सीजन अब अंतिम दौर में है। इसलिए ट्रेनों की पंक्चुअलिटी पर अब विशेष ध्यान देने की जरूरत है।