प्रयागराज ब्यूरो । चलती कालका एक्सप्रेस में एक महिला ने नवजात को जन्म दिया। ट्रेन में सवार महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। महिला के पति ने रेलवे हेल्प लाइन को सूचना दी। इस पर टूंडला स्टेशन पर मेडिकल स्टॉफ पहुंच गया। मगर महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया। ट्रेन टूंडला स्टेशन पहुंची तो महिला को मेडिकल स्टॉफ ने अटेंड किया। जच्चा बच्चा स्वस्थ्य मिले।

एक महिला अर्चना अपने पति के साथ कालका एक्सप्रेस के बीस थ्री कोच में सफर कर रही थी। अचानक अर्चना को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। अर्चना कराहने लगी तो आसपास मौजूद महिलाएं उसके पास आ गईं। पति ने फौरन रेलवे हेल्प लाइन पर सूचना दी। सूचना पाकर टूंडला रेलवे स्टॉफ एक्टिव हो गया। डॉक्टर संजय द्विवेदी मेडिकल स्टॉफ के साथ स्टेशन पहुंच गए। इधर, रास्ते में ही ट्रेन पर अर्चना ने नवजात को जन्म दे दिया। टूंडला स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही डा.संजय द्विवेदी कोच बी थ्री में पहुंच गए। वहां पर डॉक्टर ने जच्चा बच्चा को चेक किया। इसके बाद दोनों को आरपीएफ के हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह और लेडी कांस्टेबल नेहा व पति के साथ एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डा.लाखन सिंह ने जच्चा बच्चा प्राथमिक उपचार किया। जच्चा बच्चा के स्वस्थ्य रहने पर अर्चना के पति ने रेलवे प्रशासन को धन्यवाद किया।

रेलवे प्रशासन अपने यात्रियों को लेकर हमेशा संवेदनशील है। रेल यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह रेलवे की हेल्प लाइन नंबर या ट्रेन में चल रहे स्टॉफ से मदद ले सकते हैं। यात्रियों की सुविधा रेलवे की प्राथमिकता है।

अमित सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी