-ऑपरेशन खुशी के तहत एएसपी अमित कुमार आनंद की मेहनत लाई रंग

-मुंबई घूमने की चाह में भटक कर आ गई थी प्रयागराज

PRAYAGRAJ: मुंबई घूमने के लिए खुशबू विश्वकर्मा (13) ने ट्रेन पकड़ी तो सूरत से प्रयागराज आ पहुंची। यहां चाइल्ड लाइन की टीम ने उसे छह सितंबर को पकड़कर राजकीय बालिका गृह खुल्दाबाद पहुंचा दिया। यह जानकारी ऑपरेशन खुशी का नेतृत्व कर रहे सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी तृतीय अमित कुमार आनन्द तक जा पहुंची।

टीम के प्रयास से पहुंची अपने घर

जानकारी होते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक के निर्देश ऑपरेशन खुशी की टीम राजकीय बालिका गृह जा पहुंची। टीम के पूछने पर उसने अपना नाम खुशबू विश्वकर्मा पुत्री गिरजा विश्वकर्मा निवासी मजगावां थाना जसौ जिला सतना मध्य प्रदेश व मां का नाम बिट्टी विश्वकर्मा बताई। उसने टीम को यह भी बताया कि वह सूरत के हजीरा प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह की छात्रा है। दोस्तों के कहने पर वह मुंबई घूमने के लिए जा रही थी। गलत ट्रेन पकड़ने के कारण वह प्रयागराज आ गई। इतना पता चलने के बाद टीम ने सतना पुलिस से सम्पर्क कर खबर उसके घर भेजी। मालूम चलते ही उसका पिता गिरजा प्रयागराज पहुंचा और बेटी को गले लगा लिया। बेटी को पाकर वह टीम प्रयागराज पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहा था।