-ऑस्ट्रेलिया में आनंद गिरी के ऊपर लगे आरोप को कोर्ट ने किया खारिज

-कहा, चाहें तो ऑस्ट्रेलिया पुलिस पर कर सकते हैं मानहानि का दावा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: योग गुरु और बाघम्बरी पीठ के आनंद गिरी जी महाराज को आखिरकार ऑस्ट्रेलिया कोर्ट ने सभी आरोपों से मुक्त कर दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए बाघम्बरी पीठ के पीठाधीश्वर व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी जी महाराज ने बताया कि सुनवाई के दौरान ऑस्ट्रेलिया पुलिस की तरफ से कोर्ट में योग गुरु आनंद गिरी के खिलाफ कोई भी ठोस सबूत नहीं पेश किया जा सका। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से दोषमुक्त करने का आदेश दिया। साथ ही कोर्ट ने ऑस्ट्रेलिया पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए आनंद गिरी को कहा कि यदि वह चाहें तो ऑस्ट्रेलिया पुलिस पर मानहानि का मुकदमा भी कर सकते है।

पासपोर्ट रिलीज होने के बाद पहुंचेंगे देश

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी जी महाराज ने बताया कि बुधवार को कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद पासपोर्ट वापस किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें करीब एक दिन का समय लग सकता है। उसके बाद वह देश आने के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि आनंद गिरी के फर्जी मामले में गिरफ्तार होने के बाद से ही उनके कई विरोधियों ने लामबंदी करके उनके बारे में अलग-अलग तरीके की अफवाह फैलानी शुरू कर दी। लेकिन कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद सभी प्रकार की अफवाहों पर विराम लग जाएगा।