प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रोड किनारे यानी बीएचएस के सामने बसाया जाएगा। नाइट मार्केट और डे पार्किंग स्कीम के तहत यह टेंडर बीएस राजपूत नामक फर्म को 04 करोड़ 83 लाख रुपये में दिया गया है। टेंडर लेने वाली यही फर्म रोड पर रोज खाने कमाने वालों को हजारों रुपये लेकर दुकाने अलॉट करेगी। कितने रुपये देने पर दुकानदार यहां अपनी शॉप लगा सकेंगे, फिलहाल यह रेट अभी क्लियर नहीं हो सका है। दुकान लगाने के लिए हजारों रुपये देने मात्र से व्यापारियों का पिंड नहीं छूटेगा। बिजली व पानी व कूड़ा कलेक्शन आदि का पैसा दुकानदारों को अलग से खुद ही भरना होगा।

डे-पार्किंग व नाइट मार्केट का कंसेप्ट
शहर के लोगों को स्मार्ट सिटी का सपना दिखाने वाली सरकारी मशीनरी नित नए प्लान व व्यवस्था लागू कर रही है। अब म्योहाल चौराहे से लेकर धोबी घाट के बीच रोड के दोनों तरफ नाइट मार्केट बसाई जाएगी। इस रोड पर नाइट मार्केट बसाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। स्मार्ट सिटी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस रोड पर बसाई जाने वाली नाइट मार्केट का टेंडर चार करोड़ 83 लाख रुपये में हुआ है। यह पैसा ठेका लेने वाली फर्म बीएस राजपूत के संचालक को किस्तों में पांच साल में देना होगा। टेंडर की शर्र्तों के अनुसार ठेकेदार क्वाटर्ली यानी हर तीसरे महीने जमा करना होगा। इसी फर्म के द्वारा नाइट मार्केट इस रोड पर बसाई जाएगी। दुकानदारों से यहां दुकान लगाने के लिए कितने रुपये लिए जाएंगे, यह शुल्क भी फर्म के लोग ही निर्धारित करेंगे। मतलब यह कि स्मार्ट सिटी व जिम्मेदार अफसरों को सिर्फ चार करोड़ 83 लाख रुपये से मतलब है। बाकी फर्म कैसे मार्केट बसाएगी और दुकानदारों से पैसा किस तरह निकालेगी? इन बातों से अधिकारियों का कोई लेना देना नहीं होगा। नाइट मार्केट और डे-पार्किंग कंसेप्ट पर यहां दुकानें संचालित होंगी। अर्थात ठेकेदार नाइट मार्केट का पैसा तो वसूलेंगे ही, यहां वाहन पार्किंग का भी पैसा गाड़ी मालिकों से वसूला जाएगा। नाइट मार्केट की दुकानें शाम से शुरू होंगी रात दस 11 बजे तक या ग्राहकों के आने तक चलेंगी। शहर में एक और नाइट मार्केट बनाने का टेंडर स्मार्ट सिटी प्लान के तहत खुल चुका है।

05 साल के लिए नाइट मार्केट का हुआ टेंडर
04 करोड़ 83 लाख में खुला है यह है टेंडर
03 माह पर पैसे का भुगतान करेगा ठेकेदार
95 दुकानें लगेंगी म्योहाल से धोबी घाट के बीच
01 दिसंबर से शुरू होगा दुकानों का अलॉटमेंट
02 रूल्स वेज व नानवेज में कंसेप्ट में लगेंगी दुकानें

वेज व नानवेज की दुकानें होंगी अलग
म्योहाल से धोबी घाट के बीच रोड किनारे बसाई जाने वाली इस नाइट मार्केट में वेज व नानवेज फूडिंग एरिया निर्धारित की जाएगी।
फर्म के कोआर्डिनेटर की मानें तो यह व्यवस्था ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए की जाएगी।
नानवेज खाने वाले वेज एरिया से दूर रहें और वेज के शौकीन नानवेज एरिया में नहीं जाएं।
अक्सर देखा जाता है कि वेज दुकानों के पास नानवेज शॉप होने पर वेज दुकान की ग्राहक जाने से कतराते हैं।
ऐसी स्थिति इस नाइट मार्केट में नहीं उत्पन्न हो, इस लिए दुकानों पर यह दोनों रूल्स सख्ती से लागू होंगे।
इस व्यवस्था के लिए नाइट मार्केट को दो जोन में डिवाइड किया जाएगा। ताकि दुकान लगाने को लेकर कोई विवाद उत्पन्न न हो।

फिर यहां बोर नहीं होंगे बच्चे
फर्म के कोआर्डिनेटर की मानें तो इस नाइट मार्केट में चाइल्ड प्ले एरिया भी बनाया जाएगा। फेमिली संग आने वाले ग्राहकों के बच्चे खुद को बोरिंग फील नहीं करें। वह इस चाइल्ड प्ले एरिया में इंज्वाय आराम से इंज्वाय करें। ऐसा करने से इस नाइट मार्केट की तरफ लोगों का अटेक्शन बढ़ेगा। जिसका लाभ यहां दुकान लगाने वाले व्यापारियों को बतौर ग्राहक के रूप में होगा।
वर्जन
हम दुकानों के लिए प्लेस तैयार करके देंगे। बिजली आदि का पैसा खुद दुकानदार ही देंगे। दिन में यहां पार्किंग और शाम से नाइट मार्केट चलेंगी। दुकानों से लिए जाने वाले चार्ज नार्मल होंगे ताकि व्यापारियों को असुविधा नहीं हो।
सुजीत सिंह, कोआर्डिनेटर बीएस राजपूत