प्रयागराज ब्यूरो । करबला चौकी प्रभारी जगनारायण सिंह की 21 जनवरी को जंक्शन के गेट नंबर पांच के बाहर ड्यूटी लगी थी। रात में अपनी कार में सरकारी पिस्टल रखकर वह बाहर फोन पर बात करने लगे। इस बीच किसी ने उनकी पिस्टल गायब कर दी। इससे वह परेशान हो गए। पुलिस अफसरों तक मामला पहुंचा तो दरोगा डर के लापता हो गया। खुल्दाबाद पुलिस ने दरोगा के खिलाफ गैर हाजिर होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस प्रकरण में विभागीय जांच शुरू हो गई। मंगलवार को दरोगा जग नारायण के लौटने के बाद भी कहानी स्पष्ट नहीं हुई कि पिस्टल कैसे चोरी हुई। पिस्टल चोरी की जांच एसीपी कोतवाली सत्येंद्र तिवारी जांच करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई। पुलिस की जांच में दरोगा की कार दिखी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि दरोगा की पिस्टल कहां पर चोरी हुई है।

दरोगा थाने लौट आये हैं। पूछताछ की गयी है। पिस्टल अभी मिली नहीं है। अधिकारियों के आदेश पर केस दर्ज किया जायेगा।
अनुराग शर्मा, खुल्दाबाद थाना प्रभारी