प्रयागराज (ब्यूरो)। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव का बिगुल बज चुका है। शुक्रवार को नामांकन के पहले दिन एक भी नामिनेशन नही हुआ। हालांकि प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी की गई थीं। कलेक्ट्रेट कैंपस में दिनभर फोर्स तैनात रही। पहले दिन कुल 16 नामांकन फार्म खरीदे गए हैं। इसमें भाजपा और सपा के प्रत्याशी के तौर पर भी एक-एक फार्म शामिल है। बता देंं कि नामांकन डीएम कोर्ट में होना है।
इन्होंने लिया नामांकन पत्र
शुक्रवार को नामांकन के पहले दिन उमेशचंद्र अग्रवाल, ख्वाजा नौशाद अहमद, अतुल कुमार, विकास ङ्क्षसह, सर्वेश कुमार मिश्रा, शिवा सेठ, गायत्री पटेल, शोभा देवी, रमेशचंद्र वैश्य ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन फार्म लिया। भाजपा के नाम से समीर कुमार त्रिपाठी निराला, बसपा के नाम से शिवबरन ने नामांकन फार्म खरीदा। भारतीय किसान सेना लोकतांत्रिक से जय ङ्क्षसह यादव, प्रगतिशील समाज पार्टी से योगेश कुमार कुशवारा, भारत जोड़ो पार्टी से मो.नशीम हाशमी, आजाद समाज पार्टी से शाहिद खां, विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी से कृष्णचंद्र विश्वकर्मा ने फार्म लिया। आरओ दिग्विजय ङ्क्षसह व एआरओ अनिल पाठक ने नामांकन फार्म दिया। आरओ और एआरओ ही नामांकन पत्र जमा भी कराएंगे।
30 अक्टूबर को होगी नाम वापसी
उप चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र 25 अक्टूबर तक जमा होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को तथा नाम वापसी 30 अक्टूबर को होगी। मतदान 13 नवंबर को और मतों की गणना मुंडेरा में 23 नवंबर को होगी। इसी दिन परिणाम भी आएगा। नामांकन को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से कक्ष तक फोर्स तैनात रहा। कलेक्ट्रेट परिसर के साथ ही मुख्य सड़क पर भी बैरिकेङ्क्षडग कराई गई है। मुख्य गेट से लेकर नामांकन कक्ष तक सीसीटीवी कैमरे और एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।
एक नजर में उप चुनाव
- निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होगी। नामांकन पत्र जमा करने में ये प्रस्तावक बारी-बारी से नामांकन कक्ष में जा सकेंगे।
- मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को एक ही प्रस्तावक की जरुरत होगी।
- चुनाव में सामान्य जाति के उम्मीदवारों के लिए 10 हजार रुपये जमानत राशि निर्धारित की गई है जबकि एससी के लिए पांच हजार रुपये ही जमानत राशि है।
- उप चुनाव के लिए 435 बीएलओ तथा 46 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगा दी गई है। मतदान दिवस के पहले ही बीएलओ की ओर से मतदाता पर्ची घर पहुंचा दी जाएगी। इस पर्ची में मतदाता का पूरा विवरण अंकित होगा, जिससे मतदाता को अपना मतदान करने में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। वहीं चार जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ ही 38 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
- आचार संहिता का पालन कराने तथा खर्च को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गठित उडऩदस्ता की तीन टीमें शुक्रवार से सक्रिय हो गईं। तीन स्थायी निगरानी टीम (सर्विलांस टीम) भी सक्रिय कर दी गई है।