प्रयागराज ब्यूरो । रैली के शुभारंभ से पहले हुए पुलिस लाइंस में हुए प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग महिलाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। आप लोग इस रैली के माध्यम से अपने आचरण व अपने आप को रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करेंगी। आप लोगों को देखकर अन्य महिलाएं यह महसूस करेंगी कि उनके पास बहुत सी शक्तियां हैं। उनकी आवाज को कोई दबा नहीं सकता है। आप को इसके अलावा भी संवेदनशील होकर काम करना होगा। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि किसी महिला के साथ कोई अपराध या अन्याय हो रहा है, तो महिला खुद आकर बिना किसी संकोच के अपनी परेशानी पुलिस को बताए। कहाकि ज्यादातर महिलाएं समाज व पारिवारिक कारणों से घरेलू हिंसा झेलती हैं। ऐसे मामले पुलिस के समक्ष कम प्रस्तुत हो पाते हैं। जिससे इन मामलों में कार्रवाई नहीं हो पाती है, इसलिए इस रैली के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें, जिससे वे उनके खिलाफ होने वाले अन्याय के प्रति अपनी बात को रख सके। उन्होंने महिला आरक्षियों को पारिवारिक मामलों को दण्ड के बजाय काउसलिंग के माध्यम से निस्तारित करने का प्रयास करने का सुझाव दिया।
24 विभाग एक साथ कर रहे काम
एसीपी लाइन/झूंसी चिराग जैन ने बताया कि महिलाओं को स्वावलम्बी व उनके अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने हेतु 24 विभागों को सम्मिलित किया गया है। रैली चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होकर अष्टमी को सम्पन्न होगी। इसी क्रम में जनपद मिर्जापुर से महिला आरक्षियों की रैली बुधवार को जनपद प्रयागराज पहुंची थी। आज यह महिला सशक्तीकरण रैली जनपद कौशाम्बी होते हुए जनपद फतेहपुर पहुंचेगी। इन महिला आरक्षियों के द्वारा ग्राम चैपाल का भी आयोजन किया जायेगा, जिससे ग्रामीण महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।