प्रयागराज (ब्यूरो)। नार्दन रेलवे मल्टी स्टेट प्राइमरी कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के उप सभापति संचालक धीरेंद्र सिंह यादव, अरविंद कुमार पांडेय, रौदास, विक्रम सिंह व अभय कुमार को बैंक प्रबंध समिति ने अयोग्य घोषित कर दिया है। यह कार्रवाई इंडियन रेलवे इम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय की शिकायत पर की गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि यदि कोई रेल कर्मचारी रेलवे के मान्यता प्राप्त यूनियन का पदाधिकारी है तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता है। रेलवे की मान्यता प्राप्त यूनियन नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन और नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन ने अपने अपने पदाधिकारियों को यूनियन के पदों से त्यागपत्र दिलवाकर बैंक का चुनाव लड़वाया। डेलीगेट का चुनाव जीतने के बाद दोबारा यूनियन का पदाधिकारी बना दिया। जोकि को आपरेटिव बैंक के नियम का खुला उल्लंघन है।
मनोज पांडेय ने बताया कि इसकी शिकायत केंद्रीय निबंधक सहकारिता मंत्रालय और रिजर्व बैंक आफ इंडिया से की गई थी। सहकारिता मंत्रालय और रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप पर सभी संचालकों को अयोग्य घोषित किया गया है। मनोज पांडेय ने बैंक प्रबंध समिति से मांग किया है कि नियम के तहत सभी डेलीगेट को अयोग्य घोषित करें वरना इसकी दोबारा शिकायत की जाएगी।