प्रयागराज (ब्यूरो)। लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2021 का विज्ञापन पांच मार्च को जारी किया था। इसके तहत कुल 337 पद की भर्ती निकाली गई है। सामान्य चयन 228 व विशेष चयन के 109 पद शामिल हैं। बीते दिनों यूपीटीईटी का पेपर लीक हो गया था। उससे सबक लेते हुए आयोग ने नकलमुक्त परीक्षा कराने के लिए हर केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध कराया था। केंद्र के अंदर व बाहर सख्ती बरती गई। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा आयोजित हुई। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि प्रदेश के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण कराई गई। पेपर लीक, हंगामा व नकल होने का मामला कहीं सामने नहीं आया। बता दें कि मुख्य परीक्षा 10 अप्रैल 2022 से प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जनवरी महीने के अंत तक जारी होने की प्रबल संभावना है। इसके बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाएगी।

उम्मीदों से अधिक कठिन रहा पर्चा

परीक्षा में प्रश्न उम्मीदों से अधिक कठिन रहे। समसामयिक मुद्दों से जुड़े प्रश्नों को अभ्यर्थियों ने हल कर दिया, लेकिन इतिहास में उलझ गए। इतिहास के प्रश्नों का जवाब देना कठिन था, इसके चलते काफी अभ्यर्थियों ने उसे छोडऩा ही मुनासिब समझा। वहीं, नियमित समाचार पत्रों में नजर रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए पेपर आसान रहा, उन्होंने अधिकतर प्रश्नों का जवाब दिया।