प्रयागराज ब्यूरो । वक्फ की जमीन कब्जाने के मामले में माफिया अशरफ की बीवी, सालों और मुतवल्ली पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। सभी आरोपितों को लगाए गए आरोप के तहत अपना बयान दर्ज करने के लिए थाने बुलाया गया है। इसके लिए पूरामुफ्ती पुलिस ने आरोपितों के घर नोटिस चस्पा कर दिया है। नोटिस के बाद भी अगर आरोपित थाने जाकर बयान नहीं दर्ज कराते हैं तो उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस उन्हें इस मामले में फरार मान लेगी, इसके बाद कोर्ट से वारंट जारी कराया जाएगा।

पचास करोड़ की जमीन है कब्जा

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर में वक्फ बोर्ड की सैकड़ों बीघा जमीन है। ये जमीनें स्थानीय लोगों ने वक्फ बोर्ड को दान में दी थीं। 2012 के बाद इन जमीनों को कब्जा किया जाने लगा। आरोप माफिया अशरफ की बीवी जैन, उसके साले मो.जैद, प्रधान सिवली, तारिक पर है। वक्फ की जमीनों को कब्जा करने में वहां के मुतवल्ली मो.असियम और उसकी बीवी पर भी आरोप हैं। वक्फ की करीब पचास करोड़ की जमीन अवैध रूप से कब्जा कर ली गई, और उन जमीनों का बड़ा हिस्सा बेंच दिया गया। इन सभी पर वक्फ की जमीनों के केयर टेकर माबूद अहमद की तहरीर पर पूरामुफ्ती थाने में केस दर्ज है।

बयान के लिए दी नोटिस

पुलिस ने जैनब, उसके भाई मो.जैद, प्रधान सिवली, तारिक और मुतवल्ली मो.असियम के घर पर नोटिस चस्पा की है। पुलिस ने यह नोटिस जारी कर सभी आरोपितों को थाने में आरोपों के तहत अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। अगर आरोपित थाने में अपना बयान देने के लिए नहीं पहुंचे तो उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही कोर्ट से वारंट जारी कराए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।