प्रयागराज (ब्यूरो)। सड़क और नाली निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़ करना अधिशासी अभियंता और ठेकेदारों को भारी पड़ गया। गुणवत्ताहीन काम कराने पर अधिशासी अभियंता को जहां कारण बताओ नोटिस दिया गया, वहीं फर्म पर जुर्माना लगाने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया है। नगर निगम की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण बुधवार को नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने किया।
नैनी क्षेत्र में अरैल की ओर बनाए जा रहे शिवालय पार्क और बायोसीएनजी प्लांट का निरीक्षण किया। यहां से नूरुल्लाह रोड, कसारी मसारी व पोंगहट पुल स्थित शकुंतला कुंज कालोनी में नाली और इंटरलाङ्क्षकग का निर्माण देखा। पोंगहट पुल स्थित शकुंतला कालोनी में नाली व इंटरलाङ्क्षकग सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। नालियों के गोट में ईंटों के बीच में गैङ्क्षपग अधिक मिली। निर्माण सामग्री का उपयोग भी ठीक नहीं था जिस पर नगर आयुक्त ने अवर अभियंता को फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश मुख्य अभियंता को दिया। संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाने को कहा। अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव से जोन छह ट्रांसपोर्टनगर में हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है।