प्रयागराज (ब्‍यूरो)। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पीडीए वीसी अजय पाल शर्मा से मिला। संगठन के महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने शहर में हो रहे विकास कार्यों पर वीसी से बातचीत की और इसके चलते व्यापारियों एवं आम जनमानस को हो रही दिक्कतों से भी अवगत कराया। संगठन ने वीसी से आग्रह किया कि दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर कराया जाय ताकि दुकानदारों एवं ग्राहकों को हो रही दिक्कतों से निजात मिल सके। संगठन के प्रतिनिधियों का कहना है कि वीसी ने जल्द सभी समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया है। वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, प्रदीप चौरसिया, विकास वैश्य, नवीन सिंह आदि मौजूद रहे।

एयरपोर्ट से नैनी का रास्ता जो कालिंदीपुरम, सडिय़ापुर, मीरापुर बलुआ घाट, गऊघाट से नैनी रास्ते का निर्माण होना था वह सडिय़ापुर से लेकर दरियाबाद तक कुछ हिस्सों में नहीं बना है। संभव हो तो उसको जल्दी बनाया जाए।

वह सभी बाजार जहां पर व्यापारिक प्रतिष्ठान है उन जगहों पर अब तोडफ़ोड़ का काम बंद करके सुंदरीकरण का काम शुरू किया जाए

चौक कटरा नैनी आदि व्यापारिक स्थान पर पार्किंग की उचित व्यवस्था करी जाए जिससे व्यापारियों एवं ग्राहकों को किसी भी प्रकार का वाहन खड़ा करने में असुविधा न हो

जीरो रोड बस अड्डे को कुंभ तक के लिए अस्थाई रूप से नैनी स्थानांतरित कर दिया जाए जिससे वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था हो सके

लक्ष्मण बाजार की दुकानों को ना तोड़कर सामने मोती पार्क में पार्किंग की व्यवस्था की जाए

कीडगंज चौक आदि क्षेत्रों में जो तोडफ़ोड़ के कारण मलवा एकत्रित हो गया है उसे हटाया जाय

मिर्जापुर रोड नैनी आदि में जो डिवाइडर में मिटटी भरी गई है वह सड़क से हटाई नहीं गई है जिसकी वजह से अगल-बगल की दुकानों एवं वहां से गुजरने वाले यात्रियों की आंखों में धूल जा रही है। वहां पर पानी डाल कर मिट्टी साफ कराई जाय