प्रयागराज (ब्यूरो)। मुक्त विश्वविद्यालय में इस समय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों से संबद्ध लगभग 1300 अध्ययन केंद्रों पर संचालित की जा रही है। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्र समस्त कार्यक्रमों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में 14 नवम्बर तक ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए प्रवेश ले सकते हैं।
प्रोफेसर पीके साहू का व्याख्यान आज
यूपीआरटीओयू में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर शिक्षा विद्या शाखा के तत्वावधान में शुक्रवार 11 नवम्बर को पूर्वान्ह 11:30 बजे लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पी के साहू का विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया है। शिक्षा विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर पीके स्टालिन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह करेंगी।

By: Inextlive | Updated Date: Fri, 11 Nov 2022 00:32:51 (IST)