यूपी बोर्ड के इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय में लगातार बढ़ रही शिकायतों की संख्या

तीन दिनों में शिकायतों का आंकड़ा सैकड़ा के पार

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हुए करीब एक सप्ताह से अधिक का समय बीत गया है। बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में गड़बडि़यों की शिकायत के लिए तीन दिन पहले बोर्ड की तरफ से मुख्यालय के साथ ही बोर्ड के पांचों क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रीवांस सेल की शुरुआत की गई। इसके बाद महज तीन दिनों में ही परिणाम को लेकर हुई गड़बडि़यों की शिकायतों का अंबार लगने लगा। इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय में तीन दिन के भीतर शिकायत दर्ज कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या सैकड़ा के आंकड़े को पार कर गई। ग्रीवांस सेल में तीन दिन के अंदर कई तरह की शिकायत स्टूडेंट्स की तरफ से दर्ज करायी गई है।

तीन दिन में 120 शिकायतें

इलाहाबाद बोर्ड मुख्यालय के अलावा क्षेत्रीय कार्यालय में बोर्ड की तरफ से बनाए गए ग्रीवांस सेल में सोमवार की शाम तक कुल 120 स्टूडेंट्स ने शिकायत दर्ज करायी। 4 मई से शुरू हुए ग्रीवांस सेल में शिकायत दर्ज कराने का सिलसिला जारी है। स्टूडेंट्स शिकायतें ग्रीवांस सेल में 4 जून तक दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद शिकायतों के निस्तारण के लिए उन्हें अलग कैटेगरी में बांटा जाएगा और बोर्ड की तरफ से गलतियों में सुधार करते हुए शिकायतों का निस्तारण होगा। बोर्ड में दर्ज शिकायतों में मुख्य रूप से अपूर्ण परीक्षाफल, नाम में संशोधन या नाम की स्पेलिंग में गड़बडि़यों की शिकायतें सबसे अधिक हैं। जबकि विषय संशोधन के लिए दर्ज करायी जा रही शिकायतों की संख्या कम है। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि ग्रीवांस सेल में दर्ज शिकायतों को उनकी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही दूर किया जाएगा।