-दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की मुहिम के दौरान बड़ी संख्या में आ रही है लोगों की कॉल

-लोगों ने पूछे सवाल, फ्री में लगेगा, या फिर चुकाने होंगे पैसे

PRAYAGRAJ: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग हो चुकी है। अगले महीने की डेट भी मिल चुकी है। क्या नंबर प्लेट लगवाने के लिए व्हीकल ले जाना कंपल्सरी है? क्या नंबर प्लेट लगवाते वक्त कोई चार्ज भी देना होगा? ऐसे तमाम सवाल दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट रिपोर्टर से शुक्रवार को पूछे गए। गौरतलब है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर किसी भी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट खास मुहिम 'नंबर प्लेट नहीं, यह है हाई सिक्योरिटी' चला रहा है।

बाहर से लगवाने की न करें गलती

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व्हीकल डीलर के यहां ही लगाई जाएगी। इसके लिए लिए व्हीकल ओनर को डीलर प्वॉइंट पर संपर्क करना होगा। ध्यान रखें कि यह किसी स्क्रू ड्राइवर या फिर नटबोल्ट की तरह नहीं है, जिसे आप खोल या बंद कर लेंगे। यह एक खास तरह की पिन से लॉक किया जाएगा। यह पिन एक बार आपके व्हीकल से प्लेट को पकड़ लेगा और दोनों ही तरफ से लॉक होगा। इसे किसी भी तरह से खोला नहीं जा सकेगा। आरटीओ प्रशासन के मुताबिक नियम के तहत हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सिर्फ डीलर के पास ही लगाने का आदेश है। अगर कोई बाहर से सेटिंग करके लगवा भी लेता है तो सिक्योरिटी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

सवाल 01

लखन सिंह : हाई सिक्योरिटी नंबर की बुकिंग करा चुका हूं। क्या व्हीकल ले जाना अनिवार्य है?

रिपोर्टर : नियम तो यही है कि डीलर के पास से ही लगेगा।

लखन सिंह : अगर बाहर से लगवा लेता हूं तो कोई नुकसान?

रिपोर्टर : बाहर से लगवाने पर हाई सिक्योरिटी की जिम्मेदारी नहीं होगी।

(एआरटीओ द्वारा जानकारी लेकर बताया गया.)

सवाल 02

सूर्या : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अगर बाहर से लगवाते हैं तो क्या प्रॉब्लम होगी?

रिपोर्टर : नियम के तहत आपको डीलर के पास से ही मिलेगा।

सूर्या : सेटिंग से मिल जाएगा तब तो लगवा सकते हैं?

रिपोर्टर : सेटिंग के चक्कर में न पड़ें। अगर सिक्योरिटी चाहिए तो वहीं से लगवाएं।

सवाल 03

सर्वेश कुमार : मेरा व्हीकल पंजाब की है, क्या यहां से मिल जाएगा?

रिपोर्टर : बिल्कुल अप्लाई हो जाएगा।

सर्वेश कुमार : मगर व्हीकल अगर पंजाब में है तो क्या प्रॉब्लम होगी?

रिपोर्टर : लगवाने के लिए तो आपको व्हीकल लाना ही पड़ेगा। इससे अच्छा है कि जहां का व्हीकल है, वहीं अप्लाई करें।

सवाल 04

जेपी सिंह : नंबर प्लेट लगवाते वक्त कोई चार्ज तो नहीं देना होगा?

रिपोर्टर : नॉर्मल चार्ज लगता है।

जेपी सिंह : बुकिंग के वक्त पेमेंट कर तो चुका हूं।

रिपोर्टर : आपने सिर्फ नंबर प्लेट का पेमेंट किये है फिटिंग चार्ज लगता है।

व्हीकल की सिक्योरिटी चाहिए तो डीलर के पास से ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएं। नियम तो यह है कि कोई नंबर प्लेट ले जाकर बाहर से नहीं लगवा सकता है। यह नॉर्मल तरीके से नहीं लगता है। मशीन होती है। बाहर व डीलर की फिटिंग में बहुत अंतर है।

-डॉ। सियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रशासन