-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए प्रथम वर्ष अभी भी रिक्त हैं तीन सौ से अधिक सीटें

-एसटी कैटेगरी की सीटें एससी में की गई परिवर्तित

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए ओबीसी के साथ एससी कैटेगरी और ईडब्ल्यूएस कोटा के अन्तर्गत शामिल अभ्यर्थियों को अंतिम मौका दिया गया है। यहां ओबीसी कैटेगरी में सबसे ज्यादा दो सौ सीटें खाली हैं। वहीं एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के ना पहुंचने की वजह से इनकी सीटें एससी कैटेगरी में परिवर्तित कर दी गई हैं। इस तरह एससी कैटेगरी में सौ सीटों पर एडमिशन किया जाना है। एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो। धनंजय यादव ने गुरुवार को कट ऑफ जारी करते हुए कहा कि एडमिशन मेरिट व सीटों की उपलब्धता के आधार किया जाएगा।

बीए की नई कट ऑफ

22 जुलाई

ओबीसी: 149 या उससे अधिक अंक

ईडब्ल्यूएस: 136 या उससे अधिक अंक

एससी: 126 या उससे अधिक अंक

-इसके अलावा खेलकूद व दिव्यांग कोटे का भी एडमिशन किया जाएगा।

(सुबह दस बजे रिपोर्ट करना है)

-----------

एमएड

23 जुलाई

जनरल: 174 या उससे अधिक अंक

ओबीसी: 164 या उससे अधिक अंक

एससी: 154 या उससे अधिक अंक

ईडब्ल्यूएस: 163.4 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

इस बार 55 सीटें

एमएड प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए पचास सीटें निर्धारित की गई थी। लेकिन ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत पांच सीटें बढ़ाई गई हैं। एडमिशन कमेटी की चेयरमैन डॉ। आकांक्षा सिंह ने बताया कि एडमिशन मेरिट व सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा।

------------------

सीएमपी डिग्री कॉलेज

19 जुलाई

बीए प्रथम वर्ष

ऑल कैटेगरी: 129 या उससे अधिक अंक

ओबीसी: 128 या उससे अधिक अंक

एससी: 122 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

----------

बीएससी बायो

एसटी की रिक्त सीटों को परिवर्तित कर उसे एससी कैटेगरी में दिया गया है। इस कैटेगरी में 70 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया गया है। बीसीए में ओबीसी, एससी व एसटी कैटेगरी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

------------------------

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज

19 जुलाई

बीए प्रथम वर्ष

ओबीसी: 111 या उससे अधिक अंक

एससी: 40 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

----------

बीएससी बायो

एससी: 30 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

-----------

बीएससी मैथ्स

एससी: 20 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

-----------

बीएससी होम साइंस

ऑल कैटेगरी: 10 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

---------------------

ईश्वर शरण पीजी कट आफ विषयानुसार

प्राचीन इतिहास: जनरल में 130 या उससे अधिक अंक

शिक्षाशास्त्र: जनरल 80 या अधिक अंक, ओबीसी 60 या अधिक अंक, एससी 20 या अधिक अंक व सभी एसटी अभ्यर्थी।

समाजशास्त्र: जनरल 110 या अधिक अंक, ओबीसी 104 या अधिक अंक, एससी 95 या अधिक अंक व सभी एसटी अभ्यर्थी।

प्रतिरक्षा अध्ययन: जनरल में 150 या उससे अधिक अंक, ओबीसी में 100 या अधिक अंक और एससी व एसटी के सभी अभ्यर्थी।

संस्कृत: ऑल कैटेगरी में 60 या अधिक अंक व सभी एसटी अभ्यर्थी।

दर्शनशास्त्र : जनरल में 114 या उससे अधिक अंक, ओबीसी में 70 या अधिक अंक व एसटी के सभी अभ्यर्थी।

आधुनिक इतिहास: जनरल में 90 या अधिक अंक, ओबीसी में 40 या अधिक अंक और एससी-एसटी के सभी अभ्यर्थी।

अंग्रेजी : जनरल में 100 या अधिक अंक, ओबीसी 80 या अधिक अंक व एससी-एसटी के सभी अभ्यर्थी।

राजनीतिशास्त्र : ऑल कैटेगरी में 140 या उससे अधिक अंक।

अर्थशास्त्र: ऑल कैटेगरी में 100 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी।

------------

केपी ट्रेनिंग में ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ

केपी ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड में एडमिशन के लिए गुरुवार को ई डब्ल्यूएस कोटा का कट ऑफ जारी किया गया। इसके अनुसार 146 या उससे अधिक अंक पाने वाले कला व विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों को 22 जुलाई को काउंसलिंग में बुलाया गया है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ। अंजना श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थियों को सुबह दस बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है।