प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के शताब्दी ब्वॉयज हॉस्टल के एनुअल फंक्शन उद्बोधन में छात्रों ने शनिवार को पूरे दिन मस्ती की। शुभारंभ शताब्दी पुरुष छात्रावास के निरीक्षक प्रो। अभय कुमार पाण्डेय, डॉ। विवेक कुमार द्विवेदी, एसीपी कर्नलगंज डॉ। आदेश मौर्य, शताब्दी छात्रावास के अधीक्षक एवं सहायक अधीक्षक प्रो। राहुल पटेल एवं मृत्युंजय परमार द्वारा किया गया। शताब्दी छात्रावास का यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलता है, जिसमें प्रथम 6 दिन खेल-कूद प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाता है एवं अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। यह कार्यक्रम पुराछात्र सम्मेलन के तजऱ् पर आयोजित किया जाता है।

सप्ताह भर चला खेल-कूद प्रोग्राम

एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में क्रिकेट, वॉलीबाल, बैडमिंटन, चेस, कैरम, लूडो, रंगोली, मेंहदी, दीवार पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 200 से अधिक इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संगठक कॉलेज के विधि पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। आज कार्यक्रम के उपरांत सभी को बुलाए गए अतिथियों एवं पुराछात्रों द्वारा सम्मानित किया गया।

दिन भर सजी रही महफिल

उद्बोधन का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद किया गया। इन कार्यक्रमों में काव्यांजलि, नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, डिबेट प्रतियोगिता, आदि कार्यक्रम सम्मिलित हैं। काव्यांजलि प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक डॉ। श्लेष गौतम में विद्यार्थियों का कविताओं के माध्यम से उत्साहवर्धन किया।

याद आए छात्रावास के पुराने दिन

शताब्दी पुरुष छात्रावास में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के छात्र रहते हैं, इसी छात्रावास से निकले कई पुरनिए एक साथ इक_ा हुए तो उन्हे छात्रावास के पुराने दिन याद आ गए। सभी से दोबारा लंबे समय बाद उन्होंने मिला और अंत:वासियों को अपने दिनों के विषय में बताया।