ALLAHABAD: विश्व एड्स दिवस पब्लिक अवेयरनेस का सिलसिला चला। जिला एड्स समन्वय समिति की रैली को कैंप कार्यालय से डीएम ने हरी झंडी दिखाई। लोगों को अवेयर करते हुए रैली सीएमओ तक आफिस पहुंची। डीटीओ डॉ। ऋषि सहाय, डॉ। रोहित पांडेय की उपस्थिति में एचआईवी और एड्स पर हुई निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा मां शारदार जन कल्याण सेवा समिति की ओर से डॉ। एमएस मौर्य के नेतृत्व में ट्रक चालकों को जागरुक करते कंडोम बांटा गया। मन्नत फाउंडेशन ने आनंद नगर चौराहे पर एड्स विषयक गोष्ठी आयोजित की। अध्यक्षता कर रहे अजमन नसीम ने लोगों को जागरूक किया। डायरेक्टर अरविंद भी मौजूद रहे। प्रतापपुर यूपीएस स्कूल में बच्चों ने रंगोली से जागरुकता का संदेश दिया। टीचर ऊषा ने बच्चों को जागरूक किया। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में व्याख्यान में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण एचआईवी एड्स काल्विन अस्पताल के डॉ। शक्ति बसु ने एड्स पर अपनी बात रखी। बताया कि भारत में 21 लाख एचआईवी पीडि़त हैं। इसे रोकना जरूरी है।