-डीएम व सीडीओ ने बड़ी संख्या में लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर की अपील

-संगम क्षेत्र को स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त बनाने की कवायद को लेकर जिला प्रशासन ने उठाया कदम

ALLAHABAD: कार्तिक पूर्णिमा यानी देव दीपावली पर संगम नगरी का नजारा बिलकुल बदला हुआ नजर आएगा। संगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाने और प्रदूषण मुक्त करने को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य के साथ होने वाले आयोजन के लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम और सीडीओ ने 25 नवम्बर को होने वाले प्रोग्राम में विशेष रूप से शहर वासियों से शामिल होने की अपील की है।

भजन के साथ कार्यक्रम

देव दीपावली के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम के बारे में डीएम संजय कुमार व सीडीओ अटल कु मार राय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भजन से होगी। जिसके बाद शाम पांच से बजे साढ़े पांच बजे तक दीपमालाओं का प्रज्ज्वलन होगा। इसके बाद मां गंगा की भव्य आरती की जाएगी। जिसके बाद विशाल जन समूह के द्वारा सामूहिक रूप से गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प लिया जाएगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ होगा। उसके बाद संगम क्षेत्र में भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ ही सिविल डिफेंस, आर्मी, नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस, एनसीसी, पुलिस विभाग, व्यापार मंडल सहित अन्य संस्थाओं व विभाग के लोग शामिल होगे। डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे पांच-पांच कैंडिल के साथ दीप प्रज्जवलन में प्रतिभाग करें। इसके साथ ही गंगा यमुना नदी के किनारे, बड़े हनुमान मंदिर, गंगा आरती स्थल, दारागंज, दशाश्वमेधघाट, यमुना तट, सरस्वती घाट, बोट क्लब, बलुआघाट, झूंसी क्षेत्र के सभी पक्के घाट पर भी दीप प्रज्जवलन का आयोजन किया जाएगा।

यह लेंगे संकल्प:::::::::

संगम क्षेत्र को सदैव स्वच्छ रखने

पॉलीथिन मुक्त रखने

खुले में शौच नहीं करने

गंगा यमुना के जल को सदैव निर्मल बनाए रखने

यहां जलेंगे दीप:::::::

गंगा यमुना नदी के किनारे

बड़े हनुमान मंदिर

गंगा आरती स्थल

दारागंज

दशाश्वमेधघाट

यमुना तट

सरस्वती घाट

बोट क्लब

बलुआघाट