-आजाद प्रतिमा के सामने शाम को किया गया आयोजन

-डॉक्टरों और कोरोना से ठीक हुए मरीजों को किया गया एनकरेज

कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के सामने सोमवार को एयरफोर्स की ओर से बैंड शो का आयोजन किया गया। इस दौरान डाक्टरों और कोरोना से ठीक हुए मरीजों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का दूरदर्शन के जरिए लाइव प्रसारण भी हुआ।

जवानों ने बजाई हौसले की धुन

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच कोरोना वॉरियर्स और ठीक होने वाले मरीजों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वतंत्रता दिवस से पहले वायुसेना की ओर से बैंड शो का आयोजन किया जा रहा है। आजाद प्रतिमा के समक्ष हुए कार्यक्रम में पांच डाक्टर और कोरोना को हरा चुके 20 लोग शामिल हुए। एयरफोर्स के जवानों ने विजय भारत, वंदे मातरम, तेरी मिट्टी में मिल जावां, मेरा मुल्क मेरा देश, सुनो गौर से दुनिया वालों सहित दर्जनभर देशभक्ति गीतों की धुन बजाई। कोरोना से दौरान ठीक हुए मरीजों ने अपना अनुभव साझा किया। बैंड शो का संचालन एस दास ने किया। इस टीम में बीके चक्रवर्ती, एन नीरज, हरिशंकर, एलआर सिंह, एमआर मदार, पूर्णानंद, जोश बाबू, अस्मित डे, राकेश साहा, आकाश पीएस, अनुज आदि थे।