-फरवरी से वेतन नहीं मिलने के कारण नाराज कर्मचारियों ने बंद कर दिया काम

फरवरी से वेतन नहीं मिलने के कारण एजेंसी के नाराज कर्मचारियों ने पांच दिन से एसी बसों में ऑनलाइन रिजर्वेशन बंद कर दिया। इससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। इस समस्या को लेकर कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को लखनऊ स्थित मुख्यालय में अधिकारियों से मिलेगा। सिविल लाइंस स्थित रोडवेज बस अड्डे पर एसी बसों में रिजर्वेशन के लिए काउंटर बनाए गए हैं। यहां सेवाएं देने के लिए एक निजी कंपनी ने दो कर्मचारियों की तैनाती है।

कटौती का आरोप

कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें फरवरी से वेतन नहीं दिया गया है। इसके लिए उन्होंने कई बार पत्र भी लिखा लेकिन सुनवाई नहीं की गई। कंपनी का आरोप है कि विभाग की ओर से मुख्यालय पर कटौती की जा रही है। कभी सर्वर ठप होने तो कभी कर्मचारी के काम पर नहीं आने की वजह से कटौती कर भुगतान किया जा रहा है। इससे अपने कर्मचारियों को वेतन देने में परेशानी हो रही है।

कर्मचारियों ने बगैर सूचना दिए अचानक काम बंद कर दिया। कर्मचारी वेतन नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। संभवत: सोमवार को भुगतान होने के बाद वे काम पर लौटेंगे।

-टीकेएस बिसेन, क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज।