प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अगर आप दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के महा आयोजन हेल्थान हाफ मैराथन का हिस्सा बना चाहते हैं तो आज ही 7 पीडी टंडन रोड स्थित दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कार्यालय में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। क्योंकि यह इवेंट रविवार की सुबह छह बजे से इविवि यूनिवर्सिटी ग्राउंड से आयोजित होने जा रहा है। जिसमें अलग अलग कैटेगरी में हजारों लोग पार्टिसिपेट करेंगे। यह सभी हेल्थान में दौड़ लगाकर शहर के लोगों को फन और फिटनेस का मैसेज भी देंगे।

मतदाता जागरुकता का भी देंगे संदेश
इस इवेंट के जरिए हम शहर को मतदाता जागरुकता का मैसेज भी देने जा रहे हैं। इस इवेंट पुरस्कार वितरण समारोह में डीएम नवनीत सिंह चहल पार्टिसिपेंट्स को मतदाता शपथ भी दिलाएंगे। बता दें कि पिछले तमाम चुनाव में शहरी विधानसभाओं का मतदाता प्रतिशत काफी कम रहा है। इसको देखते हुए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने यह पहल की है। हेल्थान हाफ मैराथन के प्रतिभागियों को चुनाव में वोट देने की शपथ यहां दिलाई जानी है।

चार कैटेगरी में दौड़ेंगे धावक
अभी तक यूपी के पांच शहरों कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा और लखनऊ में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा हेल्थान का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया है। हेल्थान में दौड़ का आयोजन चार अलग अलग कैटेगरी में किया जाएगा। यह कैटेगरी 21 किमी, 10 किमी, 5 और 2 किमी है। पार्टिसिपेंट्स रजिस्ट्रेशन उनकी कैटेगरी में किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन का एक निर्धारित शुल्क भी रखा गया है। इसलिए फार्म भरते समय अपनी कैटेगरी का चुनाव जरूर कर लें। रजिस्ट्रेशन फार्म 7 पीडी टँडन मार्ग दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कार्यालय पर उपलब्ध है।

लाखों के प्राइज जीतने का मौका
अब आपको तय करना है कि आप किस कैटेगरी में दौड़ लगाएंगे। यह आपकी स्टेमिना पर निर्भर करेगा। बता दें कि इस हाफ मैराथन को जीतने वालों को दो लाख रुपए तक का प्राइज भी दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार रखी गई है। जल्द ही पार्टिसिपेंट्स को इवेंट में अपना पंजीकरण कराने का मौका मिलेगा। इस लिए देरी मत करिए। हेल्थान का हिस्सा बनकर शहर को फन और फिटनेस का मैसेज दीजिए। 17 मार्च को इस इवेंट का आयोजन किया जाना है।

ऑनलाइन रजिस्टे्रशन के लिए करिए विजिट- 222.द्बठ्ठद्ग3ह्लद्धद्गड्डद्यह्लद्धशठ्ठ.ष्शद्व
अधिक जानकारी के लिए करिए कॉल- 7311192685 (सुबह दस से शाम 6 बजे तक)
हमारे स्पांसर्स
एसोसिएट पार्टनर- साई धाम ग्रुप एंड साई धाम कोहलीज एवेन्यू
इन एसोसिएशन विद- हेल्थ ओके मल्टी विटामिन टेबलेट्स
- विनायक ग्रुप
नालेज पार्टनर- यूनाइटेड यूनिवर्सिटी
एजूकेशन पार्टनर
- एके इंस्टीट््यूट आफ एजूकेशन
सपोर्टेड बाई- नारायण स्वरूप हॉस्पिटल मुंडेरा
सेंट्रल एकेडमी
टीसीएम एजूकेशन
पांडेय क्लासेज
- शिवा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
- मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड
- नाजरेथ अस्पताल
- शंभूनाथ इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी
को स्पांसर- त्रिशक्ति डिफेंस क्लासेज, महावीर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, शक्ति अलमीरा
हास्पिटेलिटी पार्टनर
- होटल मिलन पैलेस प्रयागराज
- बेवरेज पार्टनर
- स्टोरिया
रेडियो पार्टनर
- 93.5 रेड एफएम
इलाहाबाद डांस ग्रुप देगा परफार्मेंस- फोटो
हेल्थान हाफ मैराथन के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह के ठीक पहले रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस दौरान इलाहाबाद डांस ग्रृुप द्वारा बालीवुड गानों पर जोरदार परफार्मेंस दी जाएगी। ग्रुप के कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतिकरण से प्रतिभागियों के जोश में चार चांद लगाया जाएगा।