प्रयागराज ब्यूरो । स्मार्ट सिटी के लोगों की सेहत को स्मार्ट बनाने के लिए सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में हजारों की संख्या में ओपन एयर जिम लगवाएं हैं। इनका लाभ तो रोजाना हजारों लोग लेते हंै लेकिन इनकी देखभाल करने वाला कोई नही है। यह अपनी लावारिस अवस्था पर आंसू बहा रहे हैं। अक्सर यह जिम लोगों की मनमानी का शिकार हो जाते हैं। यही हाल गुरुवार को तब देखने में आया जब डीएम आवास के नजदीक पार्क में लगे जिम को ताले में बंद पाया गया।

दो सौ से अधिक लोकेशन पर लगे

शहर में ओपन एयर जिम कुल 233 लोकेशन पर लगाए गए हैं। इनका काम शहर के लोगों के सेहत को फिट रखना है। इसके अलावा 25 लोकेशन पर नए जिम लगाए जाने हैं। सबसे अहम बात कि इन सभी जिम की देखभाल करने का जिम्मा किसी एजेंसी को नही दिया गया है। इसकी वजह से कई ओपन एयर जिम आए दिन टूटफूट का शिकार होते हैं। कई जगह चोर मौका पाते ही इन जिम पर अपना हाथ साफ करने से पीछे नही रहते हैं।

ऐसे करिए शिकायत तो होगी मरम्मत

जनता को यह भी नही पता कि ओपन एयर जिम की टूट फूट की मरम्मत कैसे करानी है। इन जिम के उपकरणों पर मेरठ की किसी कंपनी के ईमेल आईडी और फोन नंबर लिखे हैं। लेकिन कम्प्लेन नंबर नही लिखा है। जब इस मामले में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने स्मार्ट सिटी मिशन के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि 1920 नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके बाद 24 घंटे के भीतर जिम की टूट फूट की मरम्मत करा दी जाएगी।

पार्क में बंद है सरकारी जिम

वैसे तो इन जिम को सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाता है जिससे किसी भी समय लोग इसका लाभ ले सकें। लेकिन डीएम आवास के नजदीक स्थित नगर निगम के पार्क में लगा जिम ताले में कैद है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ताला लगा होन की वजह से इस जिम का लाभ नही ले पाते हैं। बता दें कि पूर्व में पन्नालाल रोड के नजदीक ऐसे ही जिम को नगर निगम जोनल आफिस में लगा दिया गया था। बाद में यहां पर कबाड़ एकत्र हो ने से जिम में कोई नही जा रहा था। इसकी जानकारी अधिकारियों को देने पर इसे दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था।

जिम की देखभाल करने का जिम्मा उस कंपनी के पास पांच साल तक रहेगा जिसने इसे लगाया है। एक नंबर भी जारी किया गया है जिस पर कॉल करके टूट फूट की शिकायत की जा सकती है। जिम कहां पर ताले में बंद है, इसका पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

संजीव कुमार सिन्हा, मिशन मैनेजर, स्मार्ट सिटी मिशन प्रयागराज