प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- वर्ष 2024 में हज यात्रा करने की प्लानिंग करने वालों के लिए गुड न्यूज है। उनके लिए ऑनलाइन यात्रा का आवेदन की तिथि घोषित हो गई है। तय समय के भीतर अपना आवेदन करने के बाद उन्हे हज यात्रा पर जाने की अनुमति मिल जाएगी। बता दें कि 4 दिसंबर से यह सुविधा शुरू हो गई है जो अगली तिथि तक जारी रहेगी। पिछले साल की तरह इस बार भी ऑनलाइन हज यात्रा के आवेदन करना होगा।

डाक्यूमेंट लेकर जाएं फार्म भरने

बता दें कि वर्ष 2024 में हज यात्रा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत सोमवार से हो गई है और यह 20 दिसंबर तक जारी रहेगी। इसके बाद हज यात्रा के फार्म नही भरे जा सकेंगे। खुद्दामे हज कमेटी नुरुल्लाह रोड पालकी गेस्ट हाउस प्रयागराज के महासचिव हाजी मोईन अहमद खान ने बताया कि उनकी ओर से गेस्ट हाउस में रोजाना सुबह और शाम तीन-तीन घंटे ऑनलाइन आवेदन कराया जाएगा। आवेदन के लिए ओरिजिनल पासपोर्ट की अतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। इसके अलावा हज यात्रा का आवेदन करने वालों को आधार कार्ड , पैनकार्ड, ब्लड ग्रुप रिपोर्ट, पासबुक, चेक बुक, कोविड सर्टिफिकेट जिसमें दो डोज की जानकारी और दो मोबाइल फोन नंबर भी साथ होना जरूरी है। इतना डाक्यूमेंट लाने के बाद आसानी से हज यात्रा का ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

नही किया गया कोई बदलाव

जानकार बताते हैं कि इस साल भी सरकार ने हज यात्रा को लेकर नियमों में कोई बदलाव नही किया है। जो नियम पिछली बार लागू थे वही इस बार भी माने जाने हैं। बता दें कि वर्ष 2023 में 700 हज यात्रियों ने प्रयागराज से रवानगी की थी और इस बार भी कोटा इतना ही रहने की उम्मीद है। इसके अलावा पिछली बार सऊदी अरब की गवर्नमेंट ने हज यात्रा पर जाने वालों की न्यूनतम उम्र 12 साल निर्धारित की थी जो इस बार भी लागू रहेगी। हज यात्रा कुल मिलाकर 30 से 40 दिन का सफर होता है और पूरा करने के दौरान कई शर्तों का पालन करना होगा। कोविड काल के बाद से हज पर जाने वालों के लिए कोविड के दो टीके लगे होने का सर्टिफिकेट लगाना जरूरी होता है। वरना जाने की अनुमति नही मिलती है। पिछले साल हज यात्रियों को पहली किश्त 81500 रुपए जमा करनी पड़ी थी और बाकी दो किश्तें बाद में बताई गई थीं। इस बार भी लगभग यही नियम फालो किया जा सकता है।