बीएड को प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती में शामिल करने का कर रहे थे विरोध

ALLAHABAD: प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के दौरान बीएड को वैध किए जाने के विरोध में मंगलवार को ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिशन के बैनर तले बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं ने सुभाष चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जब उन्होंने चक्का जाम करने की कोशिश करते हुए पुतला फूंकने की कोशिश की तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। इसके बाद दोनों ओर से विवाद शुरू हो गया। पुलिस ने प्रशिक्षुओं ने पुतला छीन लिया तो वे हंगामा करने लगे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें लाठी भांज कर भगाया।

29 जून को दिया आदेश

प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बीएड डिग्री धारकों को वैध करने का आदेश बीते 29 जून को एनसीटीई ने जारी किया था। इसके बाद से बीटीसी व डीएलएड प्रशिक्षु विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनरतले प्रशिक्षुओं ने सुभाष चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान गौरव सिंह, राहुल यादव, शिवम दुबे समेत अन्य प्रशिक्षु मौजूद रहे।