प्रयागराज ब्यूरो । यमुनापार के दांदूपुर गांव में रविवार को अय्यामे अजा के आखिरी दिन चुप ताजिया का जुलूस निकाला गया। इमामबाड़ा मरहूम नजर अब्बास और इमामबाड़ा अली मियां से निकाले गए इस जुलूस में प्रख्यात अंजुमनों ने नौहा व मातम का पुरसा पेश किया। वहीं अंजुमन अब्बासिया की ओर से हुए अलविदाई मातम में बड़ी संख्या में मातमदारों ने जंजीर का मातम पेश किया। सचिव इनायत हुसैन की कयादत में निकाले गए जुलूस में मौलाना तुफैल अब्बास ने मजलिस पढ़ी, जिसके बाद जुलूस कदीमी मार्ग से होता हुआ सदर मस्जिद पहुंचा। जहां मौलाना दिलशाद अब्बास की तकरीर के बाद अंजुमन के नौहाख्वान अली अब्बास, अली हसन, मोहम्मद, साहिल, कुमैल व काविश ने पुरदर्द अंदाज में नौहा पढ़ा और अलविदाई मातम पेश किया। इस मौके पर मोजिज अब्बास, औलाद इमाम, इनायत हुसैन, इंतिजार हुसैन, इरशाद अब्बास, अनवर हसन और शबीह हैदर समेत कई लोग मौजूद रहे।