प्रयागराज ब्यूरो । । पंत हॉस्टल से अवैध हास्टलर्स को निकलाने के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी। हॉस्टल के 49 कमरों में अवैध कब्जा जमा लिया गया था। बार बार नोटिस जारी होने के बाद भी हॉस्टलर कमरा छोड़ नहीं रहे थे। जिस पर एयू प्रशासन को पुलिस बल का सहारा लेना पड़ा। हॉस्टल खाली कराने के दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारियों से छात्रों की नोकझोंक भी हुई। मगर मामला पुलिस की मौजूदगी की वजह से तूल नहीं पकड़ा सका। इसी के साथ नव प्रवेशी छात्रों को खाली कराए गए कमरों में पुलिस की मौजूदगी में शिफ्ट कराया गया।
समाप्त हो चुका है सत्र
पंत हॉस्टल में 83 कमरे हैं। जिसमें से 49 कमरों के हॉस्टलरों का सत्र समाप्त हो चुका है। इन कमरों में रहने वाले छात्रों का एडमीशन यूनिवर्सिटी में नहीं है या फिर इन्हें हॉस्टल का कमरा एलॉट नहीं किया गया है। इन सभी कमरों के अंत:वासियों को कई बार हॉस्टल के प्राचार्य प्रो.असील कुमार द्वारा नोटिस दी गई, मगर छात्रों ने कमरा खाली नहीं किया। जिस पर शनिवार को छात्रावास के प्राचार्य प्रो.असील कुमार, कुलानुशासक मंडल के सदस्य डा.अतुल नारायण सिंह, डा.जय सिंह, डा.आशीषधर त्रिपाठी, डा.कार्तिकेय मिश्रा, डा.पुष्पांक वत्स हॉस्टल पहुंचे। इस दौरान कर्नलगंज के अलावा कई थानों की फोर्स और पीएसी भी आ गई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जेदारों से कमरे खाली करा लिए गए।