प्रयागराज ब्यूरो । यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर सख्ती के चलते परीक्षार्थियों द्वारा एग्जाम में अनुपस्थित रहने का क्रम लगातार जारी है। शनिवार को इंटर के अंग्रेजी के पेपर में एक लाख से अधिक परीक्षार्थी नदारद रहे। इसके पहले आगरा में इंटर के गणित के पेपर के सोशल मीडिया पर डाले जाने के मामले के बाद यूपी बोर्ड ने निगरानी बढ़ा दी है। जिसके चलते प्रयागराज के एक कॉलेज में सीसीटीवी के जरिए संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक को हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
किस पाली में कितने रहे नदारद
शनिवार को प्रथम पाली में कुल 544 परीक्षा केंद्रों पर और दूसरी पाली में कुल 8229 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम कराए गए। पहली पाली में हाईस्कूल की हेल्थ केयर, रिटेल ट्रेडिंग व इंटर की संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकला व द्वितीय पाली में हाईस्कूल की मोबाइल रिपेयरिंग व इंटर की अंग्रेजी की परीक्षा थी। पहले पाली में पंजीकृत 7774 में से 247 ओर दूसरी पाली में कुल पंजीककृत 2265350 में से 104771 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अंग्रेजी की परीक्षा में पांच बालकों व दो बालिकाएं नकल करते पकड़ी गई हैं। वही इंटर अंग्रेजी की परीक्षा के ंदौरान कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से निगरानी की गई। जिसमें पंडित रामकैलाश त्रिपाठी इंटर कॉलेज सिरौठी दोहथा मांडा के एक परीक्षा कक्ष में संदिग्ध गतिविधियां मिली। इसके बाद केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक को हटाए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।