प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शुक्रवार को भले ही आठ अक्टूबर को होने वाले एयर शो का रिहर्सल था, लेकिन परेड से लेकर अरैल तक मौजूद लाखों की भीड़ ने इसे फुली इंज्वॉय किया। एक एक पल को कैमरे में कैद किया और पायलटों के जाबाज करतबों को देखकर भारत माता की जय के नारे भी लगाए। लोगों के जोश को भीषण गर्मी भी कम नही कर सकी। सुबह से शाम तक लोग भूख प्यास को त्यागकर वायुसेना के शौर्य को निहारकर प्रफुल्लित होते रहे। लोगों का कहना थ ाकि वह आठ अक्टूबर को होने वाले एयर शो को भी मिस नही करेंगे।

जमीन पर आने का करते रहे इंतजार
रिहर्सल के पहले शो में जैसे ही सेना के जवान आठ हजार फीट क ऊंचाई से कूदे, जमीन पर खड़े दर्शक उत्साह स भर उठे। वह जवानों के जमीन पर उतरने का इंतजार करने लगे। बीच बीच में देशभक्ति के नारे भी लगा रहे थे। देखते ही देखते सभी दस जवान जमीन पर आ गए। इसके बाद हेलीकाप्टर चिनूक ने गंगा के ऊपर कई मिनट तक ठहरकर सभी को रोमांचित कर दिया। उधर बमरौली में वायु सेवा के बैंध की धुनों पर परेड आयोजित की गई। फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की सलामी वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ मुख्यालय मध्य वायु कमान एयर मार्शल आर जी के कपूर ने ली। उन्होंने वायु सैनिकों को देश की एकता अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा की शपथ भी दिलाई। परेड के बाद ड्रोन से तिरंगे और एयरफोर्स के झंडे का भी शानदार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में वायु सेवा के जवानों ने राइफल के साथ ड्रिल का शानदार प्रदर्शन कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।

जिसे जहां जगह मिली बैठ गया
रिहर्सल को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा। जो जहां जगह पाया वहा ंपर बैठ गया। बता दें कि संगम क्षेत्र में एयर शो को लेकर भी व्यापक तैयारियां की गई है.पूरे संगम क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे एरिया को भारतीय वायु सेवा ने अपने नियंत्रण में ले रखा है.संगम तट पर अक्षय वट जाने वाले मार्ग के पास भारतीय वायुसेना का नियंत्रण कक्ष यानि एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके ठीक ऊपर बुलेट प्रूफ केबिन बनाई गई है.जिसमें सेना के उच्च अधिकारी बैठकर एयर शो देखेंगे।