प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आरपीएफ ने आपरेशन अमानत के तहत दो यात्रियों को उनका सामान वापस किया है। एक यात्री का मोबाइल जंक्शन पर गिर गया था। जबकि एक यात्री का बैग ट्रेन में छूट गया था। ये तो अच्छी बात रही कि मोबाइल और बैग किसी चोर उचक्के के हाथ नहीं लगा, वरना गायब ही हो जाता। खैर, दोनों यात्रियों को उनका सामान वापस कर दिया गया है।

दरोगा को मिला था लावारिस मोबाइल
झांसी के रामनगर सेरसा के रहने वाले सिंदूर कुमार वीरांगना लक्ष्मी बाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस से प्रयागराज जंक्शन पर उतरे। इस दौरान प्लेटफार्म दो पर रेल यात्री सिंदूर कुमार का मोबाइल गिर गया। प्लेटफार्म पर गिरा मोबाइल आरपीएफ के दारोगा ओम प्रकाश के हाथ लग गया। दारोगा ने मोबाइल अपने पास सुरक्षित रख लिया। जंक्शन से बाहर निकलने के बाद रेल यात्री सिंदूर कुमार को मोबाइल की जरुरत पड़ी। जेब में हाथ डाला तो मोबाइल गायब था। सिंदूर कुमार वापस मोबाइल खोजते हुए आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचे। वहां पर उन्हें मोबाइल वापस कर दिया गया।

आरपीएफ ने वापस किया सामान
कानपुर के थाना काकादेव डबल पुलिया के रहने वाले रुद्राक्ष वर्मा कामाख्या एक्सप्रेस से कानपुर लौट रहे थे। वह कानपुर में उतर गए। मगर उनका बैग ट्रेन में छूट गया। ट्रेन रवाना हो गई तो रुद्राक्ष को अपने बैग की याद आई। रुद्राक्ष ने फौरन कानपुर में आरपीएफ पोस्ट को सूचना दी। वहां से सूचना मिलने पर यहां प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन से बैग उतारा गया। बैग को रेल यात्री को वापस कर दिया गया।

तमाम यात्रियों का सामान स्टेशन या फिर ट्रेन में छूट जाता है। ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ यात्रियों को उनके सामान वापस करती है। दो यात्रियों को उनका सामान वापस किया गया है।
अमित सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी