प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में प्रयागराज रीजन के 49 जिलों के विद्यालयों ने इस बार पासिंग परसेंटेज में सुधार किया है। 10वीं कक्षा में 93.60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं, जबकि 12वीं में छात्र-छात्राओं का सफलता प्रतिशत 97.98 है। 10वीं में बालिकाओं का सफलता प्रतिशत बालकों से ज्यादा है। बालिकाएं 94.75 प्रतिशत तो बालक 92.71 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह 12वीं में बालिकाओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 91.52 है तो बालकों का 85.12 प्रतिशत है। 10वीं में 2,60,367 छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक मिले हैं, जबकि 12वीं में 90 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक पाने वालों की संख्या 1,40,213 है।

दो अप्रैल तक चली थी परीक्षा
10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च के मध्य कराई गई। 12वीं की परीक्षा 10वीं के साथ शुरू होकर दो अप्रैल को संपन्न हुई थी.10वीं में 22,38,827 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 20,95,467 सफल घोषित किए गए। इसी तरह 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए 16,21,224 परीक्षार्थियों में 14,26,420 सफल हुए हैं। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक ललित कुमार कपिल की ओर से जारी विवरण के अनुसार 10वीं में छात्राओं का सफलता प्रतिशत छात्रों की तुलना में 2.04 प्रतिशत अधिक है। 12वीं में यह आंकड़ा 6.40 प्रतिशत ज्यादा है। वर्ष 2023 की तुलना में इस बार 10वीं और 12वीं में छात्र और छात्राओं दोनों का सफलता प्रतिशत बढ़ा है। इसके अलावा 10वीं कक्षा में ट्रांसजेंडर का सफलता प्रतिशत 91.30 प्रतिशत है, जबकि पिछले वर्ष 90 प्रतिशत था। इसी तरह 12वीं में ट्रांसजेंडर 50 प्रतिशत सफल हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष इससे अधिक 60 प्रतिशत सफल हुए थे। इसके अलावा वर्ष 2023 की तुलना में 10वीं का परिणाम 0.84 प्रतिशत तथा 12वीं का 0.65 प्रतिशत अधिक है।

सीबीएसई प्रयागराज क्षेत्र (रीजन)
10वीं का सफलता प्रतिशत 93.60
12वीं का सक्सेज 87.98 प्रतिशत
10वीं में बालक 92.71, बालिका 94.75
12वीं में बालक 85.12 तथा बालिकाएं 91.52