प्रयागराज ब्यूरो । करेली की रहने वाली एक महिला की रेयर सर्जरी सक्सेज होने के बाद उसे आराम मिल गया है। वह पिछले पांच साल से पेट के दर्द से कराह रही थी। एमएलएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के डॉक्टर्स ने सर्जरी को अंजाम देकर उसे कष्ट से मुक्ति दिला दी। जानकारी के मुताबिक महिला के पैंक्रियाज में पथरी हो गई थी। यह एक रेयर मामला है और जल्दी एग्जामिनेशन में ये पकड़ में नही आता है।

किस तरह से किया गया आपरेशन

इस आपरेशन को सर्जरी विभाग के गैस्ट्रो सर्जन डॉ। तरुण कालरा और जनरल सर्जन डॉ। मयंक ने टीम के साथ अंजाम दिया। डॉ। कालरा ने बताया कि पहले महिला की पैंक्रियाज से पथरी को निकाला गया और फिर उसे सीधे इंटेस्टाइन से जोड़ दिया गया। वह महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है। उसे घर भी भेज दिया गया है .उन्होंने बताया कि यह रेयर मामला है और इसलिए सर्जरी भी आसान नही होती है। पैंक्रियाज में पथरी का कारण एल्कोहल और सिगरेट होती है। लेकिन महिला की उम्र महज 25 साल थी इसलिए यह पथरी जन्मजात थी। जिसका असर अब जाकर हुआ।

हो रहे बड़े आपरेशन, नही जाना होगा मेट्रो सिटी

डॉ। कालरा एक गैस्ट्रो सर्जन हैं और छह माह पहले उनकी नियुक्ति सर्जरी विभाग में हुई है। वह मेडिकल कॉलेज के पहले गैस्ट्रो सर्जन हैं। वह बताते हैं कि अस्पताल आने वाले पैंक्रियाज, तिल्ली, लीवर, खाने की नली के आपरेशन के मरीजो ंकी सर्जरी पहले से अधिक बेहतर तरीके से हो रही है। खासकर पेट से जुड़े कैंसर के मामलों में भी अब सर्जरी होने लगी है। आंकोलाजी विभाग के साथ सर्जरी विभाग मिलकर इन सर्जरी को अंजाम दे रहा है। वह कहते हैं कि अधिक गंभीर आपरेशन होने से मरीजों को अब मेट्रो सिटी में जाकर इलाज कराने से राहत मिल रही है।