प्रयागराज (ब्यूरो)। महाकुंभ से पहले शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों को करोड़ों की लागत के 18 कार्यों की सौगात मिलने जा रही है। जिनका लाभ सीधे तौर पर मरीजों को होगा। काल्विन अस्पताल, डफरिन अस्पताल, बेली अस्पताल सहित टीबी हॉस्पिटल का नाम इसमें शामिल है। उप निदेशक स्वास्थ्य की ओर से महाकुंभ को देखते हुए 28.86 करोड़ के डेढ़ दर्जन कार्यों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था, जिनको स्वीकृत कर लिया गया है। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद कई कार्यों की शुरुआत एक नवंबर से हो गई है तो कुछ कार्यों का श्रीगणेश होना बाकी है।
यहां पहले से चल रहा था काम
हालांकि बेली और काल्विन अस्पताल में कार्यों के विस्तार को देखते हुए इनकी शुरुआत पहले से कर दी गई है। जितने भी कार्य होने हैं उनको पूरा करने के लिए अक्टूबर 2024 की टाइम लाइन दी गई है। शासन का साफ तौर पर कहना है कि महाकुंभ में आने वाले करोड़ों मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं हर हाल में मुहैया कराई जानी है। इसलिए कार्यों को समय रहते कम्प्लीट करा लिया जाए।
इन कार्यों को होना है पूरा
1-बेली में दो नए शौचालय ब्लॉक का निर्माण व सभी वार्डों में स्थित शौचालय व मूत्रालय का मरम्मतीकरण
2-बेली में गेट नंबर दो के पास भूतल पार्किंग एवं प्रथम तल पर 30 बेड का रैन बसेरा मय शौचालय का निर्माण
3-यमुना ब्लॉक (40 बेडेड) वार्ड का मरम्मतीकरण व उच्चीकरण
4-बेली परिसर में ओटी के पास 20 नए प्राइवेट वार्ड का निर्माण मूलभूत सुविधाओं के साथ
5-बेली के गेट नंबर एक, दो व तीन तक की सड़क का निर्माण व तीमारदारों के लिए कुर्सी एवं शेड का निर्माण
6-बेली में मॉड्यूलर किचन का निर्माण कार्य
7-बेली में ईटीपी, एसटीपी एवं नए सीवर लाइन का निर्माण
8-बेली के ब्लड बैंक का विस्तारीकरण एवं उच्चीकरण
9-डफरिन में ईटीपी व एसटीपी एवं नए सीवर लाइन का निर्माण
10-डफरिन में भूतल पर एंबुलेंस, सामान्य पार्किंग एवं ओपीडी पंजीकरण कक्ष, प्रथम तल पर नए रैन बसेरा तथा शौचालय व मूत्रालय का निर्माण कार्य
11-डफरिन में नए लॉड्री भवन का निर्माण
12-डफरिन में एंबुलेंस कर्मचारियों के लिए रैन बसेरा के कार्य स्थल में परिवर्तन एवं गेटवे का मरम्मत, जीर्णोद्धार व नवीन गेटवे का निर्माण
13-काल्विन में इमरजेंसी विभाग का विस्तार
14-काल्विन में 14 नए प्राइवेट वार्ड का निर्माण
15-काल्विन में ब्लैक टॉप सड़क का निर्माण
16-काल्विन में सीवन लाइन का निर्माण
17-क्षय रोग अस्पताल में माडर्न लॉड्री का निर्माण
18-क्षय रोग अस्पताल में पांच नए प्राइवेट वार्ड का निर्माण
महाकुंभ से पहले डफरिन, बेली, काल्विन व टीबी अस्पताल में कई बड़े काम होने हैं। जिनकी टेंडर प्रक्रिया पूरी करा ली गई है। कुछ काम शुरू हो गए है तो कुछ जल्द ही स्टार्ट कर दिए जाएंगे। सभी को अक्टूबर 2024 के पहे पूरा करना है।
डॉ। वीके मिश्रा, ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ, प्रयागराज