18 को जारी होगा डिटेल, मेंस 2019 में 388 पदों के सापेक्ष सफल हुए है 811 अभ्यर्थी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी की ओर से बुधवार को पीसीएस 2019 इंटरव्यू की डेट घोषित कर दी गई है। पीसीएस 2019 के इंटरव्यू की शुरुआत 28 जनवरी 2021 से होगा। आयोग की ओर से इंटरव्यू का पूरा कार्यक्रम 18 जनवरी को आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। भर्ती के लिए कुल 388 पदों के सापेक्ष कुल 811 अभ्यर्थी पीसीएस 2019 में सफल घोषित किए गए है। उल्लेखनीय है कि यूपीपीएससी की ओर से पीसीएस के 474, एसीएफ के दो व आरएफओ के 53 पदों के लिए 16 अक्टूबर, 2019 को विज्ञापन जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर तक लिए गए थे। आयोग ने 15 दिसंबर को प्रदेश के 19 जिलों में 1166 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा कराई और परिणाम 17 फरवरी 2020 को जारी हुआ था।

मेंस में 6119 अभ्यर्थी हुए थे शामिल

लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2019 मेंस के लिए 6119 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। जबकि मेंस का रिजल्ट लास्ट इयर 23 दिसंबर को जारी हुआ था। ऐसे में अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि इंटरव्यू की प्रक्रिया जनवरी 2021 के फस्ट वीक में ही शुरू हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

कई पदों पर नहीं होगा इंटरव्यू

पीसीएस-2019 में शामिल कई पदों पर इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाएगी। इसमें उपकारापाल, कर निर्धारण अधिकारी, विपणन अधिकारी एवं विधि अधिकारी (मंडी परिषद) के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। इसी प्रकार विशिष्ट अर्हता के लेखा एवं संप्रेक्षा अधिकारी, विधि अधिकारी (पीडब्ल्यूडी तथा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग), ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के पदों के लिए सेवा नियमावली में साक्षात्कार का प्राविधान नहीं है।

अभ्यर्थियों को अलग-अलग क्रम में बांटकर 28 जनवरी से इंटरव्यू कराया जाएगा।

अरविंद कुमार मिश्र

परीक्षा नियंत्रक