प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है। पेपर के लिए 17 मार्च की डेट घोषित की गई थी। मगर गुरुवार को आयोग ने परीक्षा स्थगित किए जाने की सूचना जारी कर दी। आयोग ने परीक्षा स्थगित किए जाने का कारण नहीं बताया है, मगर माना जा रहा है कि परीक्षा नियंत्रक की तैनाती नहीं हो पाने की वजह से आयोग ने यह कदम उठाया है। आयोग ने जारी सूचना में पीसीएस प्री का पेपर जुलाई माह में कराए जाने की संभावना जताई है।

1 जनवरी को जारी हुआ था विज्ञापन
लोक सेवा आयोग ने एक जनवरी 2024 को पीसीएस भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसमें 220 पदों पर भर्ती होनी है। 220 पदों के लिए 5, 74538 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने 17 मार्च को प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर ली थी।

हटाए गए हैं परीक्षा नियंत्रक
11 फरवरी को आरओ, एआरओ पेपर हुआ था। ये पेपर लीक हो गया। जिस पर सरकार ने लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक को हटा दिया है। परीक्षा नियंत्रक की तैनाती नहीं की गई है। जबकि पीसीएस पेपर की डेट नजदीक आ गई है। अभी तक पीसीएस प्री का एडमिट कार्ड भी इश्यू नहीं किया जा सका है। जिस पर छात्र परीक्षा को लेकर पशोपेश में थे। और ऐन वक्त पर परीक्षा स्थगित करने की घोषणा कर दी गई।

माना जा रहा आरो, एआरओ प्रकरण
पीसीएस प्री परीक्षा रद किए जाने के पीछे आरओ, एआरओ पेपर लीक प्रकरण को माना जा रहा है। तमाम कवायद के बाद भी आयोग आरओ, एआरओ पेपर नहीं करा सका। नकल माफिया ने परीक्षा प्रणाली में सेंध लगा दी। ऐसे में आयोग नए सिरे से अपनी तैयारी करके पीसीएस प्री का पेपर कराएगा। इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।


1 जनवरी को भर्ती विज्ञापन जारी।
17 मार्च को होनी थी प्री परीक्षा
220 पदों पर होनी है भर्ती
7 मार्च को पेपर स्थगित किया गया