प्रयागराज ब्यूरो । नगर निगम क्षेत्र व सटे हुए एरिया में अवैध प्लानिंग करने वाले लोग हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। उजहनी आइमा कोइलहा में ऐसे ही एक अवैध प्लानिंग का मामला सामने आया है। बात मालूम चलने के बाद पीडीए के द्वारा शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की गई। जेसीबी लगाकर पूरे प्लाट पर की बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया गया है।

बारह बीघा में हो रही थी प्लाटिंग
उजहनी आइमा कोइलहा में लगभग 12 बीघे जमीन पर कुछ लोग प्लानिंग कर रहे थे। इस बात की भनक प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसरों को लग गई। इसके बाद इस अवैध प्लाटिंग पर पीडीए जोन एक उप जोन बी के जोनल अधिकारी अभिनव जायसवाल को निर्देश दिए गए। अफसरों से निर्देश प्राप्त होने के बाद बुधवार को वह टीम के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। वहां प्लाटर के द्वारा टुकड़ों में जमीनें बेची गई थीं। खरीदार अपने-अपने भूभाग में बाउंड्री करा चुके थे। अधिकारियों के जरिए जेसीबी लगाकर पूरी प्लाट में की गई सभी बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से वहां जमीन खरीदने वाले लोग काफी परेशान हैं। कार्रवाई के वक्त क्षेत्रीय अवर अभियंता इकबाल अहमद हाशमी, सुपरवाइजर अमर नाथ सिंह, पीडीए प्रवर्तन दल व थाना संदीपन घाट की पुलिस भी मौजूद रही।

कब्जे की कमिश्नर से हुई शिकायत
झलवा क्षेत्र में पीडीए की आवासीय योजना देव प्रयागम में आवंटियों की जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा करके बाउंड्री बना लिया है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। शुक्रवार को आवंटियों ने मामले की शिकायत मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से की। दिए गए ज्ञापन में लोगों ने बताया कि अराजी संख्या 281 पर पीडीए के अधिकारियों की मौजूदगी में बाउंड्री तैयार की थी। कुछ दिनों बाद पीडीए की ओर से अवैध करार देते हुए ढहा दिया गया। चंद दिनों बाद भू माफिया ने उसी भूखंड पर बाउंड्री बना लिया। पीडीए के उेच अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन आज तक ध्वस्तीकरण नहीं किया गया है। ज्ञापन देने वालों में विजय नारायण सचान, आजाद ङ्क्षसह, रशिक लाल साहू, मखन लाल शर्मा आदि मौजूद रहे।