प्रयागराज ब्यूरो । मंगलवार को लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के दौरान पब्लिक भीषण गर्मी में परेशान हूुई। खासकर शाम को काउंटिंग के अंतिम दौर में लोगों को जाम का शिकार होना पड़ा। उनका मुंडेरा मंडी से चौफटका के बीच का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा। जगह नही मिलने पर वाहन रेंगते नजर आए। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। मतगणना के चलते ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुरक्षा के चलते की गई बैरीकेडिंग ही जनता की परेशानी का कारण बन गई।

शाम पांच बजे के हुई दिक्कत

शाम को जैसे ही चुनाव का रिजल्ट आना शुरू हुआ, रोड पर बड़ी संख्या में सपा, कांग्रेस और भाजपा के समर्थक एकत्र होने लगे। इससे बचाव के लिए पुलिस ने चौफटका पुल के पास सुबह से बैरीकेडिंग कर रखी थी। चार पहिया वाहनों को वनवे कर दिया गया था। हालांकि दो पहिया वाहनों को नही रोका जा रहा था। जबकि इनको डायवर्ट किया जा रहा था।

जगह जगह मिला जाम

शाम को मंडी से चौफटका की ओर से जाने वाले वाहनों को पहले मंडी के सामने आरटीओ वाली रोड से डायवर्ट किया गया। यह वाहन अगले चौराहे पर निकले। इसके बाद वाहनों की संख्या जब बढ़ गई तब भी चौफटका के पास बैरीकेडिंग को नही हटाया गया। ऐसे में वाहन एक एक करके निकलते रहे और लंबा जाम लग गया। यह जाम चौफटका पुल प्वाइंट से लेकर वीमार्ट तक लगा था। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से शेरवानी मोड़ पर भी वाहनों को क्रास करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा।

धूल और पसीने से हुआ दो चार

इसी तरह दोपहर में भी चौफटका के आसपास के एरिया में जाम की स्थिति बनती रही। तापमान 42 डिग्री से अधिक होने की वजह से जाम में फंसे लोगों को धूल और पसीने से परेशान होना पड़ा। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और छोटे बच्चों को हुई। उधर देर शाम फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल की जीत घोषित होने के बाद चौफटका के पास से उनका जुलूस भी निकाला गया। इसको लेकर भी लोग जाम से खासे परेशान हुए।