प्रयागराज ब्यूरो ।अभी से ही नए वित्तीय वर्ष का गृहकर बिल नगर निगम ने कर दिया है जारी, उपभोक्ताओं को दी गई ऑन लाइन सुविधाएं
तीस अप्रैल से सभी जोनल कार्यालयों में भी खोल दिए जाएंगे हाउस टैक्स जमा करने के लिए काउंटर, आदेश हुआ जारी
02 लाख 35 हजार के करीब भवन हैं नगर निगम एरिया में
80 वार्डों से वसूला जाएगा हाउस टैक्स
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: यदि शहर में आपका मकान है तो अभी से ही हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं। इसके लिए आप को कहीं आने या जाने की जरूरत नहीं है। बस मोबाइल उठाइए और किसी भी माध्यम से नए बिल पर दिए गए बार कोड को स्कैन करके पैसा जमा कर दीजिए। इसका फायदा यह है कि आपके पास हाउस टैक्स जमा करने का एक सर्टीफाई प्रूफ मोबाइल में मौजूद होगा। साथ ही काउंटर पर लाइन लगाने व आने जाने एवं कतार में लगने से बर्बाद होने वाला वक्त भी बच जाएगा। यह हाउस टैक्स आप नगर निगम की वेबसाइट पर भी जाकर जमा कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप को बकाए पर दस प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

छूट का भी मिलेगा लाभ
नगर निगम एरिया में कुल दो लाख 35 हजार के करीब भवन हैं। जिनसे विभाग के द्वारा हाउस टैक्स की वसूली की जाती है। यह भवन सभी पुराने 80 वार्डों के हैं। विस्तारित एरिया में अभी भवनों के सर्वे व नगरीय सुविधाओं को लेकर सर्वे का काम चल रहा है। खैर, जिन भवनों से नगर निगम हाउस टैक्स की वसूली करता है। इस नए वित्तीय वर्ष 2024-2025 का बिल अभी से ही जारी कर दिया गया है। अफसरों की मानें तो भवन स्वामी घर बैठे अपने बिल को जमा कर सकते हैं। ऐसा करने वालों को बिल पर दस प्रतिशत की छूट दिए जाने का दावा किया गया है। कहा यह भी गया है कि हाउस टैक्स का जो बिल जारी किया गया है उस पर एक बार कोड है। इस बार कोड को मोबाइल से स्कैन करके लोग क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड, गूगल-पे, पे-टीएम जैसे माध्यमों से भी बिल जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट 222.ड्डद्यद्यड्डद्धड्डड्ढड्डस्रद्वष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर विजिट कर सकते हैं। बात सिर्फ इतनी ही नहीं, हाउस टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम व जोनल कार्यालयों में तीस अप्रैल से काउंटर भी खोल दिए जाएंगे। ताकि लोग अपनी सुविधा के अनुरूप जारी किए गए हाउस टैक्स को जमा कर सकें।


इस बार जल्दी बिल जारी करने के पीछे का उद्देश्य है, उपभोक्ताओं को सुविधा व सहूलियतें मिल सकें। लोगों के पास अचानक बिल पहुंचने पर कुछ ऐसे भी जिन्हें पैसों की व्यवस्था करनी पड़ती है। इसी लिए पहले ही बिल जारी कर दिया गया है, ताकि समय रहते लोग अपना हाउस टैक्स जमा कर सकें।
- पीके द्विवेदी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी